Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह

$
0
0




आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र पर स्वतन्त्रता दिवस, समारोह पूर्वक मनाया गया | इस वर्ष के समारोह की विशेषता यह रही कि दिनांक 14 अगस्त 2017 को सायं 07 बजे श्रीमती मधु सनवाल की देखरेख में राष्ट्रपति महोदय का प्रसारण , आकाशवाणी के अल्मोड़ा केन्द्र के साथ ही पिथौरागढ़ और बागेश्वर केन्द्र के लिए भी किया गया | दिनांक 15 अगस्त 2017 को प्रातः प्रधानमंत्री महोदय का सम्बोधन प्रसारित किया गया | आकाशवाणी केन्द्र पर प्रातःआठ बजे झंडारोहण, केन्द्राध्यक्ष डा०करुणा शंकर दुबे के साथ वरिष्ठ सदस्य श्री झुंगर सिंह और श्री धारा दत्त ने किया गया जिसमें आकाशवाणी परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमती माधवी देवी ने इस अवसर पर अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से अपना योगदान किया | इस उपलक्ष्य में आकाशवाणी स्टाफ वेलफेयर क्लब अल्मोड़ा परिवार की ओर से उनका सम्मान भी परिसर में ही किया गया | इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आकाशवाणी परिसर और आकाशवाणी कालोनी परिक्षेत्र में खेल-कूद समारोह का भी हर्षोल्लास के साथ आयोजन हुआ , जिसमें सफल हुए प्रतिभागियों को यथायोग्य रूप से सम्मानित भी किया गया , जिन खेलों का आयोजन किया गया था उनमें प्रमुख रहें गोला फेंक ,कैरम-युगल और एकल दोनों वर्ग में ,बैडमिंटन -एकल और युगल दोनों वर्ग में,वालीबाल और रस्साकस्सी ,सभी प्रतियोगिताओं में केन्द्र के सभी संवर्गों का सहयोग मिला | गोला फेंक प्रतियोगिता में श्री पुष्कर पंचवाल विजेता रहे , उपविजेता श्री मनोज कुमार बोरा जी रहे | वालीबाल प्रतियोगिता के लिए चार टीमें थी किन्तु विजेता हुए श्री बसन्त सिंह और उनकी टीम के श्री एल०एम०जोशी,श्रीयुतश्रीकृष्ण पाण्डे ,श्री संतोष चन्द्र ,श्री उमेश कुमार,श्री संजय जोशी और उपविजेता टीम रही श्री चन्दन बोरा ,श्री सुन्दर मेहता ,श्री मनोज कुमार बोरा ,श्री जे०एस०खाती ,श्री ब्रजेश विश्वकर्मा |

इस मैच का आयोजन श्री झुंगर सिंह ,श्री चन्दन सिंह,श्री ब्रजेश विश्वकर्मा की देखरेख में हुआ | आकाशवाणी कालोनी परिसर में रस्साकस्सी का आयोजन श्री बसन्त सिंह ,श्री उमेश कुमार , श्री मनोज कुमार बोरा की देखरेख में हुआ,जिसमें विजेता रहे श्री के०के०वर्मा, श्री पुष्कर पंचवाल,श्री पूरन सिंह मेहता, श्री ललित मोहन चौबे , श्री के० एस ० दुबे , श्री अनिमेष अग्रवाल, श्री गौरव पन्त , श्री संजय जोशी , श्री नरेन्द्र सिंह, श्रीयुतश्रीकृष्ण पाण्डे, श्री ब्रजेश विश्वकर्मा, श्री संतोष चन्द्र, श्री महेश चन्द्र पाण्डे , श्री हेम चन्द्र तिवारी और उपविजेता रहे श्री एल०एम०जोशी ,श्री मनोज कुमार बोरा ,श्री चन्दन बोरा, श्री बसन्त सिंह ,श्री झुंगर सिंह ,श्री अजय कुमार, श्री उमेश कुमार, श्री महेश चन्द्र पाण्डे, श्री जे०एस०खाती ,श्री सुन्दर राम ,श्री सुन्दर मेहता, श्री चन्द्र वल्लभ तिवारी ,श्री फतेह सिंह रावत , श्री धारा दत्त इसी के साथ स्थानीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों पर आधारित रेडियो रिपोर्ट का प्रसारण सायं आकाशवाणी अल्मोड़ा केन्द्र से किया गया ,जिसे कार्यक्रम अधिशाषी श्री राजीव सक्सेना के सहयोग से श्री संजय जोशी , कार्यक्रम अधिशाषी ने तैयार कर प्रसारित किया | राज्यस्तरीय प्रसारण के लिए भी कार्यक्रम अधिशाषी श्री संजय जोशी , ने श्रीमती मधु सनवाल कार्यक्रम अधिशाषी और श्री ओमप्रकाश कार्यक्रम अधिशाषी, आकाशवाणी अल्मोड़ा , के सहयोग से फीड तैयार कर लखनऊ प्रेषित किया | केन्द्र से प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए जहां कार्यक्रम अनुभाग के श्री धनञ्जय शाह वरिष्ठ उद्घोषक ,श्रीमती अन्जू पांगती वरिष्ठ उद्घोषक , श्रीमती दीपिका पन्त , श्री संतोष चन्द्र के साथ अभियान्त्रिकी के श्री महेश चन्द्र पाण्डे, श्री ललित मोहन चौबे , श्री अनिमेष अग्रवाल, श्री गौरव पन्त , श्री मनोज कुमार बोरा , श्री ब्रजेश विश्वकर्मा रहे | सम्पूर्ण प्रसारण आयोजन श्री जगदीश सिंह खाती प्रमुख अभियान्त्रिकी की देखरेख में हुआ | इस अवसर पर पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से लगे दुंगदुंग और मालपा के घटियाबगड़ में हुए विनाशकारी बादल फटने की घटना से अनेक लोगों की असामयिक मौत हो जाने से आकाशवाणी परिवार ने केन्द्र पर दो मिनट का मौन रखा | 
द्वारा योगदान :-Dr Karuna Shankar Dubey kdubey306@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>