Image may be NSFW.
Clik here to view.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

Clik here to view.

आकाशवाणी वडोदरा मे 71वा स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया । ध्वज कार्यालय प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी सिंघवी द्वारा फहराया गया । इस अवसर पर सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे, शहीदों को याद करते हुए उन्होने कहा, हमे आतंकवाद ,जातिवाद एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र के विकास और समृद्धि में योगदान करना चाहिये। इस अवसर पर कार्यालय एवं स्टूडियो भवन की सजावट की गई, अंत मे नाश्ता एवं मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
द्वारा योगदान :- श्री. वीरेंद्र सिंह भाटी, अभियांत्रिकी सहायक, आकाशवाणी वडोदरा
airvadodara@gmail.com