15फरवरी 1937 को गोरखपुर के उप नगर बड़हलगंज के एक गांव बसावनपुर में जन्मे डा०उदयभान मिश्र ने 1975 में भारत सरकार की प्रकाशन विभाग की पत्रिका "आजकल"के सम्पादकीय को छोड़ कर 2अप्रैल 1975 को आकाशवाणी दिल्ली में बतौर कार्यक्रम अधिकारी नौकरी संभाली थी । उसके बाद पदोन्नति पाते हुए गोरखपुर, दिल्ली, उदयपुर, लखनऊ आदि के आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्रों पर निदेशक के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएँ दी थीं ।28फरवरी 1995 को आकाशवाणी गोरखपुर से वे 31 साल की सेवा के बाद केन्द्र निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे ।तब से अभी तक उनकी सामाजिक और रचनात्मक सक्रियता में कोई ठंढापन नहीं देखने को मिला है।लगभग हर वर्ष उनकी कोई न कोई पुस्तक पाठकों तक पहुंच रही है।अभी पिछले दिनों उन्होंने बताया है कि उनके राजस्थान प्रवास और यात्राओं पर एक यात्रा संस्मरण छप कर आ गया है -"पधारो हमारे देश "।नमन प्रकाशन,नई दिल्ली से छपी इस नयनाभिराम पुस्तक में उनकी लेखन शैली पाठकों को चमत्कृत कर देती है।पुस्तक के आमुख में वे कहते हैं;"किसी भी यात्रा संस्मरण में यात्री का चैतन्य मन प्रत्यक्ष या परोक्ष रुप में प्रकाशित होता रहता है..यात्रा मन की गति के साथ बढ़ती रहती है।"
यात्राओं के इन्हीं तरंगों की अनुभूति इस पुस्तक में पाठक कर सकेंगे।इसके पूर्व भी उनकी यात्रा संस्मरणों की पुस्तक "रामग्राम से कामाख्या तक","तीन सागर तेरह नदियां",आदि पाठकों ने सराही हैं।उनके प्रशंसक उनसे सीधे बातचीत कर सकते हैं।डा० उदयभान मिश्र के निवास का पता है -"सिद्ध वास",जी-27,राप्ती नगर चतुर्थ चरण ,पोस्ट-चरगांवां, जिला-गोरखपुर-273001 और मोबाइल नं० है 09450677974
ब्लॉग योगदान :प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी.लखनऊ ,darshgrandpa@gmail.com