खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मिलावटखोरों को पकड़ने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करेगा। संगोष्ठी, पैम्फलेट वितरण के साथ अब रेडियो का भी सहारा लेन का निर्णय लिया गया है। एफएसडीए आकाशवाणी, एफएम पर कार्यक्रम के जरिए लोगों को मिलावट से बचने और साफ-सफाई के लिए प्रेरित करेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला अभिहित अधिकारी लोगों को रेडियो पर मिलावट को कैसे पहचाने, इस बाबत जागरूक करेंगे। जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि होटल-रेस्टोरेंट, ठेल-धकेल, हलवाई समेत खाद्य प्रतिष्ठानों को साफ-सफाई बरतने पर ध्यान देने को कहा गया है। उपभोक्ताओं को गंदगी वाले प्रतिष्ठानों से सामान नहीं खरीदने के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।
टास्क फोर्स बनी, ताबड़तोड़ पडे़ंगे छापे
एफएसडीए ने रक्षाबंधन पर्व को देखते टास्क फोर्स बनाई है। मंडलीय टीम का नेतृत्व सहायक आयुक्त खाद्य करेंगे। ये किसी भी जिले में छापा मारेंगे। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और एटा में तैनात जिला अभिहित अधिकारी सक्रिय रहेंगे। सहायक आयुक्त खाद्य विनीत यादव ने बताया कि रक्षाबंधन में मिलावटी सामान बेचने की अधिक संभावना है। सभी जिला अभिहित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जैनेंदर कुमार निगम, पी. बी. न्यूज़डेस्क और प्रसार भारती सोशल मीडिया
jainender.nigam.pb@gmail.com