प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन अब आकाशवाणी में कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासतों के संबंध में बच्चों के सवालों के जवाब देेंगे। अल्मोड़ा आकाशवाणी केंद्र की ओर से उन्हें 28 जुलाई को आकाशवाणी केंद्र में रिकार्डिंग के लिए आमंत्रण भेजा गया है। जिसमें सुरेश राजन की ‘आजक दौर में लोक संगीतक विरासत संजोवनी बाल कलाकार दगड़’ विषय में बच्चों से रोचक बातचीत होगी।
जिसमें कुमाऊं क्षेत्र की लोक कलाओं, विधाओं के साथ ही कुमाऊंनी सांस्कृतिक विरासत के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बच्चों के साथ रिकार्डिंग की जाने वाली बातचीत का प्रसारण 31 जुलाई को आकाशवाणी के अल्मोड़ा केंद्र सहित राज्य के अन्य आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर सुरेश राजन अपनी परंपरागत गायन शैली भड़ गत और हुड़का बौल पर भी नई पीढ़ी के बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि कुमाऊंनी लोक गायन में विशिष्ट स्थान रखने वाले सुरेश राजन द इंडिया वायस के प्रथम सत्र के विजेता पवनदीप राजन के पिता हैं। वह अब तक कुुमाऊंनी गीतों की करीब तीन दर्जन से अधिक आडियो कैसेट बनाने के साथ कई फीचर फिल्मों, कुमाऊंनी फिल्मों में अपने गीत और संगीत का जादू बिखेर चुके हैं।
द्वारा अग्रेषित :- श्री. जैनेंदर निगम , पी. बी. न्यूज़ डेस्क और प्रसार भारती सोशल मीडिया
jainender.nigam.pb@gmail.com