Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

विविध भारती की केंद्र निदेशिका श्रीमति रूपाली रूपक का सेवा निवृत्ति समारोह

$
0
0

आज दिनांक 25/04/2016 को विविध भारती की केंद्र निदेशिका श्रीमति रूपाली रूपक स्वैच्छिक सेवा निवृत्त होने जा रहीं हैं। श्रीमति रूपाली रूपक ने 12 वर्ष की उम्र में संगीत के क्षेत्र में कदम रखा । उन्होंने रायबरेली में ग्वालियर घराने के उस्ताद बाबा अब्दुल रशीद खान, जिन्हें स्नेहवश रसन पिया के नाम से भी जाना जाता है और जो कि पद्मविभूषण और अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित हैं, उनसे संगीत की शिक्षा प्राप्त की। इसके अलावा सुगम संगीत की शिक्षा लखनऊ के उस्ताद श्री मनोज स्वरूप जी से पाई । श्रीमति रूपाली रूपक ने संगीत प्रभाकर और संगीत प्रवीण की परीक्षा में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

श्रीमति रूपाली रूपक ने 18 वर्ष की उम्र में अपना पहला कंसर्ट आकाशवाणी रामपुर में किया और उसके बाद कई कंसर्ट में हिस्सा लिया। सन 1988 में आकाशवाणी जयपुर में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्य-ग्रहण किया और सन 1992 से वे मुंबई आकाशवाणी , C S U और विविध भारती में कार्यरत रहीं।

आज श्रीमति रूपाली रूपक के विदाई समारोह में श्रीमति शैलजा सुमन (डीडीजी, आकाशवाणी, मुंबई), श्रीमति संतोष शर्मा (पूर्व सहायक केंद्र निदेशिका), श्रीमति शंकुतला पंडित (पूर्व कार्यक्रम अधिकारी) भी उपस्थित थे। श्रीमति रूपाली रूपक ने अपने विदाई सम्बोधन में सबके लिए शुभकामनायें व्यक्त की। आकाशवाणी विविध भारती परिवार भी उन्हें हमेशा एक बेहद सक्रिय, सशक्त और मिलनसार अधिकारी के रूप में याद रखेगा। श्रीमति रूपाली रूपक के लिए अनेकोनेक शुभकामनायें।




Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>