Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

बच्चों ने उत्साहपूर्वक सुना कार्यक्रम, सीखी अंग्रेजी

$
0
0
आओ अंग्रेजी सीखें रेडियो कार्यक्रम की हुई शुरुआत

यूनिसेफ के सहयोग से आकाशवाणी ने सोमवार से रेडियो पर आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम की शुरुआत की। जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों और बा स्कूल में 10.45 बजे से 11 बजे तक के 15 मिनट के कार्यक्रम में बच्चों को रोचक ढंग से अंग्रेजी सिखाने का प्रयास किया। बताया कि इसके 90 एपीसोड प्रसारित किए जाएंगे। शहर से सटे गांव राजापुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुनकर अंग्रेजी सीखी। मुख्य अतिथि रेनू श्रीवास्तव और वार्डन ऊषा ने बुधवार को बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस मौके पर रंजीता चौधरी, अंजलि और सुषमा वर्मा मौजूद रहीं।

पलियाकलां। स्थानीय मरुआ पश्चिम व नौरंगपुर बा स्कूलों में भी बालिकाओं को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सीखने के तरीके बताए गए। अंग्रेजी का व्यावहारिक ज्ञान देने व स्पीकिंग स्किल विकसित करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। शिक्षिका अर्पणा पांडेय ने इसके लिए लखीमपुर में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। वार्डन ललित कुमारी, अभिलाषा देवी, पूनम रस्तोगी, हरिप्रकाश यादव, आशुतोष पांडेय, राली वर्मा, राजकुमार, प्रयूष, आयशा, मनोरमा आदि स्टाफ मौजूद रहा। उधर नौरंगपुर बा स्कूल में प्रबंध समिति की अध्यक्षा सुरबजीत कौर, वार्डन फूलमती देवी, साधना गुप्ता, सुमन देवी, सोमवती देवी, खूशबू तिवारी, नितिन मिश्रा आदि स्टाफ मौजूद रहा।

संसारपुर। कुंभी ब्लॉक के ग्राम अहमदनगर स्थित बा स्कूल में छात्राओं को रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम द्वारा माधवन की कहानी अंग्रेजी कैसे सीखें सुनाया गया। वार्डन आराधना शुक्ला, प्रतिभा यादव, दिनेश, कल्पना शर्मा, प्रिया पाल, मोना, प्रमोद आदि मौजूद रहे।धौरहरा। बीआरसी पर स्थित बा स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव जायसवाल, एसएसआई दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। वार्डन गरिया सिंह, बाल कृष्ण दीक्षित, अवधेश मिश्रा, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Forwarded By:Jainender Nigam,PB Newsdesk & ​Prasar Bharati ​Social Media,Email: jainender.nigam.pb@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>