आकाशवाणी-दूरदर्शन में विभिन्न पदों पर अपनी मूल्यवर्धित सेवाएँ देते हुए केन्द्र निदेशक पद से रिटायर्ड कृषि-ग्रामीण प्रसारण के पुरोधा ब्रजभूषण शर्मा का 23अप्रैल को दिन में लगभग 11-45बजे वाराणसी में निधन हो गया ।उनकी उम्र 71वर्ष थी ।
आकाशवाणी गोरखपुर के कृषि और ग्रामीण प्रसारण एकांश के वे संस्थापक थे और "मुखिया जी"के नाम से पूरे पूर्वी उ० प्र० में मशहूर थे ।वे मृदुल व्यवहार के धनी थे और अपनी विधा के विशेषज्ञ थे ।इस ब्लॉग रिपोर्टर के साथ मिलकर उन्होंने एक पुस्तक "भारत में ग्रामीण एवं कृषि प्रसारण "लिखी थी जो अपनी विधा की माइलस्टोन पुस्तक है ।उनके पुत्र मनीष ने कल दोपहर में लेखक को फोन पर बताया कि पिछले सप्ताह ही उनके गालब्लैडर से स्टोन निकाला गया था और आज उन्हें चेक अप हेतु ले जाया गया था कि अचानक उनकी हृदय गति रुक गई और उनका निधन हो गया ।उनके परिवार में दो पुत्र और एक बेटी हैं ।उन्होंने भागलपुर, गोरखपुर, लखनऊ, सूरतगढ़, फैजाबाद आदि केन्द्रों पर अपनी सेवाएँ दी थीं ।गोरखपुर में लगभग एक दशक तक उनके साथ ही रहने वाले समाचार वाचक नवनीत मिश्र ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि "....शर्मा जी की यह विशेषता थी कि पूरे पूर्वांचल में प्रसिद्ध होने के बावज़ूद अहंकार उन्हें छू भी नहीं पाया था ।उनका यह निरभिमानी होना मन को मोहता था ।"उनके निधन का समाचार फ्लैश होते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेश आने लगे हैं ।
आकाशवाणी दूरदर्शन से जुड़े महामहोपाध्याय डा० रामजी मिश्र, मृत्युंजय प्रसाद विशारद, पुर्णेन्दु कुमार उपाध्याय, डा० मुमताज़ अहमद, हाजी मो० कामिल खां, अखिलेश मिश्र, अमर मणि उपाध्याय, रत्नेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, पारुल मेहरा, महिमाशंकर द्विवेदी, शरद शशांक, बसंत सिंह, कन्हैया पांडेय, आंचल प्रजापति, रामसागर शुक्ल, नूतन वशिष्ठ, अल्पना शाह, साधना श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार माथुर, पशुपति सिंह, अशफाक अहमद, सुमित दास, प्रिया गुप्त, आकांक्षा एन० सहाय, अंकिता धनरंजनी और श्रीकांत शरण त्रिपाठी आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।अभी पहली दिसम्बर2015 को इस ब्लॉग में प्रकाशित My Retirement Life श्रृंखला में शर्मा जी ने अपने संस्मरण ब्लॉग पाठकों से शेयर किये थे ।
आकाशवाणी दूरदर्शन परिवार उनके निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतात्मा की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता है ।
*ब्लॉग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, लखनऊ: मोबाइल नंबर 9839229128