दिनांक 9 जून 2017 को आकाशवाणी एवं दूरदर्शन ADG (E) West Zone Office Mumbai में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के तैलचित्र का अनावरण एवम् जयन्ती उत्सव के शानदार प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर महानिदेशक (अभि.) श्री एस के अरोरा जी के करकमलों से बाबासाहेब के तैलचित्र का अनावरण किया गया ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री अरोरा ने कहा कि "हमें इस बात पर चिंतन करना होगा कि सभी सुविधायें होने के बाद भी वर्तमान में कोई भी शख्स बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर की तरह शिक्षाविद, विद्वान,जनचिंतक होकर क्यों नहीं उभर पाया है ।" वर्षों पहले अभावों—विषमताओं और विपरीत परिस्थितियों में एक बालक अपनी लगन—हिम्मत और विद्वता के बल पर डॉ. भीमराव आम्बेडकर बन कर भारत का संविधान निर्माता एवं समाज का हितचिंक बन गया लेकिन आज सर्वसुविधा एवं अन्य सर्वानुकूल स्थितियों के होने के बाद भी कोई उनकी तरह क्यों नहीं हो पा रहा है हमें इस बात पर चिंतन करना चाहिए ।
आज इस तैलचित्र के विमोचन पर मैं ये कहना चाहूंगा कि यह सिर्फ तैलचित्र नहीं है अपितु ये एक प्रेरणा चित्र है । यह हमें सदा ये प्रेरणा देता रहेगा कि हम भी डॉ. आम्बेडकर की तरह इस देश की सेवा करने लायक हो पायें । बाबा साहब की तरह बन कर कर समाज को कुछ दें पायें ।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में CGHS के अपर निदेशक डॉ.अनिल ढोके, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के रीजनल डायरेक्टर श्री के बी जगताप, ADGE (TVM) श्री श्यामलाल, भी शामिल हुए अतिथियों ने इस अवसर पर शुभकामनायें दी । इस आयोजन में सभी DDG, डायरेक्टर एवम 100 से अधिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे, हॉल भर जाने पर कई अधिकारी और कर्मचारी हॉल के बाहर खड़े होकर भी प्रोग्राम में शामिल हुए। प्रोग्राम का संचालन scstewa के नेशनल एक्जीक्यूटिव श्री प्रवीण नागदिवे ने किया ।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत DDG(E) श्री बीजेपी बाबू, DDG(E) सुश्री नेहा स्वामी, डायरेक्टर इंजीनियरिंग श्री बाबू राजन, DD(E) श्री अरविंद कामले, स्टेट सेक्रेटरी श्रीमती मनीषा निकाले, यूनिट सेक्रेटरी श्री जगदीश सालवी ने किया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में DD(E) श्री एम बी निले,DD(E) श्री विवेक, DD(E) श्री रविन्द्र गोयल, श्री मधुकर मातोण्डकर, डॉ. संतोष जाधव, श्री हेमंत सपकाले, श्री कपिल धोरे, श्री अविनाश तेलंग, श्री अविनाश जोशी, श्री राहुल चाटसे, श्री टुसे, श्री अनिल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन अकाशवाणी दूरदर्शन sctewa के महासचिव श्री ओ पी गौतम ने किया साथ ही आपने महिलाओं के अधिकार और हिन्दू कोड बिल में बाबासाहब के योगदान की भी जानकारी दी ।
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai
Blog Report-Praveen Nagdive, ARU AIR Mumbai