आकाशवाणी इन्दौर दिनांक 22 अप्रैल-2016, 09 मई एवं 21 मई-2016 को सिंहस्थ में होने वाले तीनों शाही स्नानों का सजीव प्रसारण करेगा । ये प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर सम्पूर्ण भारत के 190 प्रायमरी चैनल और स्थानीय रेडियो केन्द्रों पर सुनाई देगा । ये पहला अवसर है जब किसी कुम्भ मेले का इतने बड़े स्तर पर और इतने अधिक केन्द्रों द्वारा सजीव प्रसारण किया जा रहा है । शाही स्नानों का आँखो देखा हाल हिन्दी और अँग्रेजी में बारी-बारी से सुना जा सकता है । शाही स्नानों का आँखो देखा हाल सुबह 06.00 बजे से 07.45 तक और सुबह 08.30 बजे से 10.00 बजे तक आकाषवाणी के मीडियम वेव 648 किलो हट्र्ज पर सुना जा सकता है । आँखो देखा हाल आकाशवाणी उज्जैन के एफ.एम. 102.5 मेगा हट्र्ज पर भी श्रोता सुन सकते हैं । इस सजीव प्रसारण में विविध रंग भरने के लिये और इसकी रोचकता को बढ़ाने के लिये रामघाट, बड़ा उदासीन अखाड़ा और मेवाड़ा राजपूत की धर्मशाला पर विषेष प्रसारण बूथों के अलावा उज्जैन के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में आकाशवाणी के छह विषेष संवाददाता पल-पल की जानकारी देने के लिये उपस्थित रहेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आकाशवाणी इन्दौर के अलावा आकाशवाणी के अन्य केन्द्रों के अनुभवी प्रसारण अधिकारियों की सेवाएं भी ली जा रही है ।
शाही स्नानों के आँखो देखे हाल के अलावा आकाशवाणी इन्दौर से प्रतिदिन सुबह 09.30 से 10.00 बजे तक सिंहस्थ की विभिन्न गतिविधियों पर केन्द्रित राज्यस्तरीय प्रसारण (मध्यप्रदेष एवं छत्तीसगढ़) किया जायेगा । इसके अलावा प्रतिदिन सुबह आकाशवाणी इन्दौर से 11.00 से 11.30 बजे तक एवं शाम को 06.00 से 06.30 बजे तक सिंहस्थ की विभिन्न सांस्कृतिक, आध्यत्मिक और प्रषासनिक गतिविधियों पर केन्द्रित विविध कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे । विविध भारती इन्दौर (एफ.एम. 101.6 मेगा हट्र्ज) पर भी ये कार्यक्रम 11.32 से 12.00 तक और शाम 06.00 से 06.30 बजे तक सुने जा सकते हैं । दिनांक 25 अप्रैल-2016 को ‘‘रूपकों के अखिल भारतीय कार्यकम’’ में रात 09.30 बजे शैलेन्द्र पाराशर द्वारा लिखित और संतोष अग्निहोत्री द्वारा प्रस्तुत रूपक ‘‘सामाजिक समरसता का प्रतीक सिंहस्थ-2016’’ आकाशवाणी के चैनलों पर राष्ट्रीय स्तर पर सुना जा सकता है । इसी क्रम में आकाशवाणी भोपाल भी सिंहस्थ-2016 पर एक विषेष कार्यक्रम बनायेगा जिसे 19 मई-2016 को आकाशवाणी के राष्ट्रीय नेटवर्क पर सभी केन्द्रों से सुना जा सकता है ।
द्वारा सहयोग :- श्री. ब्रह्म प्रकाश चतुर्वेदी , bpchaturvedi@gmail.com