कार्यक्रम प्रमुख : लक्ष्मण कुमार पंडा, कार्यक्रम निष्पादक
अभियांत्रिकी प्रमुख : एम.आर.के.राव, सहायक अभियंता व केंद्राध्यक्ष
समाचार प्रमुख : सीता नाथ मिश्र, उपनिदेशक(समाचार)
केंद्र द्वारा प्रस्तुत सर्वोत्तम कार्यक्रम और समाज पर उनके प्रभाव : संगीतमय कार्यक्रम “ताप दानव”, “पखाल खुरिथी महरा”, “झी रतन” एवं “राम बाइर कथा” । ताप दानव कार्यक्रम विश्व तापन एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित, “पखाल खुरिथी महरा” कृषि में अत्यधिक रसायन के व्यवहार का कुपरिणाम के बारे में, “झी रतन” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं “राम बाइर कथा” महिला सशक्तिकरण के ऊपर आधारित है ।
तकनीकी टीम के सदस्यों के नाम के साथ स्टेशन पर किए गए एक या दो विशेष तकनीकी कार्यों का विवरण : 5 KW एफ एम एवं क्षेत्रीय समाचार इकाई का सफल स्थापना किया गया । संस्थापन अधिकारी श्री एम आर के राव, सहयोगी सर्वश्री प्रमोद कुमार पट्टनायक, टी राजेश एवं सत्यरंजन पंडाडा ।
प्रशासनिक या समाचार अनुभाग द्वारा किया गया अन्य विशेष कार्य : क्षेत्रीय समाचार इकाई द्वारा समबलपुरी क्षेत्रीय समाचार का प्रसारण 23 जनवरी, 2016 से शुभारंभ किया गया जिसे आकाशवाणी राऊरकेला, बोलंगीर एवं भवानिपटना से एककालीन प्रसारण किया जाता है ।
स्टेशन या कर्मचारियों द्वारा किए गए किसी भी कल्याण गतिविधियों का विवरण : आकाशवाणी आवासीय कॉलोनी के कल्याण समिति द्वारा हर वर्ष नव वर्ष का पर्व एवं इस अंचल के अन्य पर्व दीपावली एवं होली का बंधु मिलन का पर्व संस्कृतिक कार्यक्रम से साथ आयोजित किया जाता है ।
केंद्र के आकाशवाणी चित्तविनोदन क्लब की सहयोगिता से आकाशवाणी सम्बलपुर का प्रतिष्ठा दिवस हर वर्ष हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है । इस शुभ अवसर पर निमंत्रित अतिथियों के सामने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है जिसमें केंद्र के सीकृतिप्राप्त कलाकार द्वारा संगीत एवं नृत्य परिवेषण किया जाता है ।
Contributed By:एम आर के राव ,सहायक अभियंता व केंद्राध्यक्ष ,आकाशवाणी सम्बलपुर,airsambalpur@gmail.com