आकाशवाणी रामपुर में दिनांक 12-05-2017 को अल्पसंख्यक कल्याण तथा सबका साथ सबका विकास विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उ०प्र० सरकार के माननीय अल्पसंख्यक कल्याण तथा सिचांई राज्य मंत्री श्री बल्देव सिंह औलख थे। कार्यक्रम में शिक्षक विधायक डॉ० जयपाल सिंह व्यस्त भी उपस्थित रहें सर्वप्रथम केन्द्र निदेशक श्री सरवत उस्मानी ने अतिथियों का आकावाणी आगमन पर स्वागत किया और कहा कि आकाशवाणी रामपुर अलपसंख्यक श्रोताओं के लिए अनेक कार्यक्रम तैयार करता है। जिसके माध्यम से केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी श्रोताओं तक पहंचाने का प्रयास रहता है।
शिक्षक विधायक डॉ० जयपाल सिंह व्यस्त ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ सबका विकास संकल्प को प्रगति का एक मंत्र बताते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और प्रधानमंत्री के देश के विकास संकल्पना और प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। उन्होने कहा कि भारत विश्व मानचित्र पर इस मंत्र के कार्यान्वयन से धूम केतू की भांति चमक रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण विषय पर कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती मन्दीप कौर के साथ की गई बातचीत में अल्पसंख्यक कल्याण एंव सिचाईं मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी ने सरकार की अल्पसंख्यक सम्बन्धी नई नई योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी महिलाअें की सुरक्षा सम्बन्धी खासकर छात्राओं के लिए स्कूल कॉलेज के बाहर रोमयों स्कोट की व्यवस्था अल्पसंख्यक नौजवानों के िलए सीखों और कमाओं जैसी कौश विकास योजनओं अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए स्कॅालरशिप महिलाअें के लिए घर बैइे कमाने की योजनानई रोशनी तथा नई मंजिलेंयोजना की विस्तार से जानकारी दी उन्होने कहा कि सरकार मदरसो के आधुनिकी करण पर विशेष बल दे रही है उसका ध्यान सभी अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण पर केन्द्रित हैं और इस सम्बन्ध में केन्द्र सकरार की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के आधार पर प्रदेश सरकार भी एक कार्य योजना भी तैयार कर रही है कार्यक्रममें मंत्री महोदय ने उपस्थित जनों के कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दिये फरीदउल्लाह के प्रश्न नौजवानोंके लिए सरकार के प्रयासोंपर जानकारी देते हुए श्री औलख ने बताया की प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान इसी मुददेपर है सीखो और कमाओं तथा नई रोशनी इसी दशिा में कार्य कर रही है। आयशा राहत ने सवाल किया कि आने वाले रमजान में प्रदेश सरकार ने सफाई और बिजली की क्या व्यवस्था की है मंत्रीमहोदय का उत्तर था कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाध सप्लाई के निर्देश दिये जा चुकेहै और सफाई के लिए पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं। फायजा जुबैर का सवाल महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डॉ० रबाव अंजुम के सवाल उर्दू जुबान तरक्की पर मंत्री महोदय का कहना था कि यह एक बहुत मीठी जुबान है जिसको वैकल्पिक वषिय के रूप में सीखना सभी के लिए फायदेमंद है कार्यक्रम के अन्त में ेकेनद्र अध्यक्ष श्री वली उल्लाह खां ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन असीम सक्सेनाने किया इस अवसर पर डॉ० विनय वर्मा, सुधांशु नन्दन, सुरेन्द्र राजेश्वरी, मृत्युंजय कुमार सक्सेना सहित आकाशवाणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
Contributed By:MIRTUNJAY KUMAR SAXENA,mirtunjayrmp@gmail.com