आकाशवाणी मुम्बई में भारत रत्न डॉ.भीमराव आम्बेडकर की 125 वीं जयंती समारोह सप्ताह के तहत आज आज दिनांक 18 अप्रेल 2106 को आकाशवाणी मुम्बई में ''डॉ. आम्बेडकर और महिला सशक्तिकरण''विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस आयोजन में आकाशवाणी मुम्बई, आकाशवाणी सीबीएस मुम्बई, सीएसयू मुम्बई, सीसीडब्ल्यू मुम्बई, आदि कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी भाग ले रहे हैं ।
इस निबंध प्रतियोगिता की शुरूआत सहायक निदेशक कार्यक्रम डॉ. अनीता एम कुमार द्वारा बाबासाहब की तस्वीर पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी । निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी श्री आनंद त्रिपाठी ने निबंध प्रतियोगियों को निबंध प्रतियोगिता के नियम आदि की जानकारी प्रदान की ।
![](http://3.bp.blogspot.com/-6HutY-jsiV4/VxSQNPPMdPI/AAAAAAAAHWo/nqkvRBbavhwA8qhSZ-E9dBzUHCTuFYkowCLcB/s200/IMG-20160418-WA0009.jpg)
![](http://3.bp.blogspot.com/-110FMf115pA/VxSOqisZJXI/AAAAAAAAHWU/c7XhwcsGjQkbkJNbkYnNw9S1PUempW-igCLcB/s200/IMG-20160418-WA0008.jpg)
निबंध प्रतियोगिता में सहयोग हेतु विशेष रूप से डॉ. संतोष जाधव, श्री प्रवीण नागदिवे, श्री मधुकर मातोंडकर और श्रीमती मनीषा निकाले भी उपस्थित रहीं ।
प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 21 अप्रेल 2016 को बाबासाहब की 125वीं जयंती सप्ताह समारोह के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा ।
ब्लॉग रिपोर्ट—प्रवीण नागदिवे, आकाशवाणी मुम्बई