आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों पर अपनी सेवाएं दे चुके आकाशवाणी के एक और पुरोधा श्री आर0एन0सिंह का कल रात गोरखपुर स्थित 217/A रेलवे स्टेडियम कालोनी में निधन हो गया ।वे मूलत:जौनपुर के रहने वाले थे और इस समय उनकी उम्र लगभग 90वर्ष की थी ।उनकी अंतिम पोस्टिंग कार्यक्रम अधिकारी के रुप में आकाशवाणी गोरखपुर थी और वहीं से उनका रिटायरमेंट भी हुआ था ।
इन दिनों वे पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत अपने पुत्र श्री संजीव सिंह के साथ रेलवे कालोनी में रह रहे थे।अनेक सभ्रांत नागरिकों और मीडिया की उपस्थिति में राप्ती नदी के तट पर उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी ।श्री सिंह अत्यन्त ही कार्य कुशल और लोकप्रिय थे ।उनका मृदुल और सहयोगपूर्ण व्यवहार हर किसी को प्रभावित कर लेता था।आकाशवाणी गोरखपुर में जब वे युववाणी के अधिकारी थे तो उस समय मैं भी कार्यक्रम देने जाया करता था ।आगे चलकर जब मैं प्रसारण निष्पादक बन कर इलाहाबाद से गोरखपुर आ गया तब भी मुझे उनका साहचर्य मिलता रहा।मैनें लगभग एक दशक तक उनके साथ रहकर यह महसूस किया कि उनकी डिक्शनरी में "असंभव"शब्द नहीं था ।उनके लिए हर काम संभव हुआ करता था।
ऐसे पुरोधाओं का एक- एक कर जाना आकाशवाणी परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।ब्लाग के पाठक अपनी संवेदना मोबाइल नं0 09794844130 पर उनके पुत्र संजीव तक पहुंचा सकते हैं। प्रसार भारती ब्लाग परिवार उनके निधन से उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है।
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ।ईमेलdarshgrandpa@gmail.com