Image may be NSFW.
Clik here to view.

आकाशवाणी छतरपुर में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आरम्भ में बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।श्री विभाष दीक्षित ने वीणावादिनी माँ सरस्वती की वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की ।तत्पश्चात स्वर कोकिला कु. अनामिका पान्डेय ने सहगायिका कु. कीर्ति के साथ सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।उपस्थित कलाप्रेमी श्रोताओं को सं...बोधित करते हुए केंद्र प्रमुख श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने डॉ. अंबेडकर के एक शिक्षित, संगठित, सर्व समावेशी समाज की स्थापना के लिए किए गए योगदानों का उल्लेख किया और उनकी सामयिकता पर प्रकाश डाला ।
इस भव्य कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों सर्व श्री विभाष दीक्षित, पीयूष जैन, सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव ,सुश्री विनयलक्ष्मी सिंह द्वारा संत कवि रैदास, कबीर, मीरा बाई के भजनों की सांगीतिक प्रस्तुतियां दी गईं ।श्री देवीदीन आसू एवं साथियों द्वारा लोक शैली में गाई गई भीमवंदना को श्रोता वृंद ने बहुत पसंद किया ।समारोह के अंतिम चरण में सभी गायक एवं वादक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।होटल व्यवसायी सरदार सरिंदर सिंह द्वारा सभी कलाकारों एवं स्टाफ के लोगों को उनके श्रेष्ठ सहयोग के लिए विशेष भेंट प्रदान की गईं । आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख श्री शंभू दयाल ने किया । वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह सहित अनेक साहित्यसेवी और संगीतप्रेमी लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया ।
वरिष्ठ उद्घोषक श्री राकेश खरे एवं उभरती प्रतिभा कु. कुहू खरे ने कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन किया । कार्यक्रम के आयोजन में श्री दिनेश रजक, कार्यक्रम अधिकारी की मुख्य भूमिका रही ।
Source : Dharmendra Shrivastava