30 सितम्बर 1980 को भृत्य के रूप में आकाशवाणी नागपुर से अपनी नौकरी की शुरूआत करने वाले श्री आर वाय पवनीकर 37 वर्षों तक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में अपनी सेवायें दे विगत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये हैं । श्री आर वाय पवनीकर सन् 1992 में स्टूडियो गार्ड के रूप में पदोन्नत हुए थे । 1995 में उन्हें एलडीसी के रूप में चंद्रपुर में पदोन्नति पर नियुक्त किया गया था चंद्रपुर में श्री पवनीकर 1995 से 1998 तक कार्यरत रहे । 1998 में आपको सुपर पॉवर ट्रांसमीटर पर पदस्थ किया गया । 2004 में श्री पवनीकर का ट्रांसफर चीफ इंजीनियर आॅफिस मुम्बई हुआ ।
31 मार्च 2017 को श्री पवनीकर अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय दूरदर्शन अनुरक्षण मुम्बई से अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए । श्री R Y पवनीकर आयुर्वेद में आरएमपी योग्यता भी रखते हैं । श्री पवनीकर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई दी । इस अवसर पर श्री श्यामलाल ने उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की ।
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, AIR MUMBAI
31 मार्च 2017 को श्री पवनीकर अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय दूरदर्शन अनुरक्षण मुम्बई से अपना सेवाकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए । श्री R Y पवनीकर आयुर्वेद में आरएमपी योग्यता भी रखते हैं । श्री पवनीकर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई दी । इस अवसर पर श्री श्यामलाल ने उन्हें संविधान की एक प्रति भेंट की ।
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, AIR MUMBAI