रेडियो से जुड़ी एक साथ कुछ अच्छी ख़बरें मिली हैं।1974से प्रारम्भ होने वाले आकाशवाणी महानिदेशालय के वार्षिक पुरस्कार श्रृंखला के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के परिणाम के अनुसार आकाशवाणी इलाहाबाद के श्री अभिनय श्रीवास्तव,कार्यक्रम अधिकारी के एक कार्यक्रम “पुस्तकों के नव प्रतिबिंब” को स्पेशल टॉपिक डॉक्युमेंट्री वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम के तौर पर पुरस्कृत किया गया है | इसके निर्माण टीम में लेखक श्री धनंजय चोपड़ा ,कलाकार प्रीति मिश्रा , ऋतिका अवस्थी , अतुल कुमार यादव और सुनील थे तथा कार्यक्रम निर्माण में विशेष सहयोग दीपेंद्र सिंह सिवाच का रहा ।इसी क्रम में पूर्व में एन0ई0एस0आकाशवाणी शिलांग में और इन दिनों लखनऊ में कार्यरत श्री प्रतुल जोशी,कार्यक्रम अधिकारी को उनके इनोवेटिव प्रोग्राम "ऐसी भी ज़िन्दगी जीते हैं लोग"के लिए सर्टिफिकेट आफ़ मेरिट पुरस्कार मिला है।आकाशवाणी वाराणसी की झोली में श्री मोहन धनराज द्वारा प्रस्तुत नाटक "लकड़ी का पुल"पुरस्कृत हुआ है।
खुशियों का सिलसिला और भी आगे बढ़ा जब यह भी सूचना मिली है कि स्वच्छ भारत शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल 2016में आकाशवाणी लखनऊ के सेवानिवृत्त संगीत संयोजक श्री हेम चन्द्र सिंह की "उड़ा परिन्दा स्वच्छता का "नामक शार्ट फ़िल्म की इन्ट्री को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा एन0एफ0डी0सी0ने संयुक्त रुप से प्रशंसित और पुरस्कृत किया है।
प्रसार भारती परिवार अपने इन कर्मयोगियों का अभिनन्दन,वंदन करते हुए उन्हें ,उनके हौसलों को सलाम करता है।
ब्लाग रिपोर्ट- प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ;मोबाइल नं09839229128;ईमेलdarshgrandpa@gmail.com