आकाशवाणी रामपुर द्वारा बाबा साहब डॉ० बी०आर० अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती बडे ही धूम धाम से मनायी गयी इस अवसर पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसका विषय था। अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता (भारतीय सविंधान एंव डॉ० बी०आर० अम्बेडकर के द़ष्टिकोण से) इस परिचर्चा में भाग लिया डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० रख्शन्दा,श्री सतीश चन्द्र गुप्ता और डॉ० अरविन्द कुमार गौतम ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे शिक्षक विधायक, डॉ० जयपाल सिंह व्यस्त। परिचर्चा के निष्कर्ष के रूप में श्रीमती मन्दीप कौर जी ने कहा कि बोलने की आजादी के संरक्षण के लिए जरूरी है कि पहले तोलें फिर बोलें। कोशिश यही होनी चाहिए कि इस आजादी से किसी को कोई दुख न पहुचें।
श्री एम०आर०यदुवंशी कार्यक्रम अधिशासी ने कार्यक्रम के संयोजन के सम्बन्ध में बताया डॉ० विनय वर्मा कार्यक्रम अधिशासी, ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया वरिष्ठ उदघोषक श्री सुलेन्द्र कुमार नौटियाल ने। आकाशवाणी परिवार के समस्त सदस्यों के अतिरिक्त नगर के माननीय श्रोतागण भी उपस्थित थे।
Contributed By: MIRTUNJAY KUMAR SAXENA,mirtunjayrmp@gmail.com