आकाशवाणी जमशेदपुर परिसर में शुक्रवार को आयोजित आकाशवाणी अंतर क्लब का खिताब टीम सी ने जीत लिया है। फाइनल में ग्रुप सी ने ग्रुप डी को सीधे सेटों में 2-0 से हरा दिया।
क्वालीफाइंग मुकाबले में भी टीम सी ने डी को हराया था। दूसरे क्वालीफाइंग मैच में टीम डी ने टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। टूर्नामेंट में सी टीम के कप्तान केंद्र अभियंता डी सी हेम्ब्रम ने लगातार सर्विस कर डी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अंत में उन्होंने अपने हाथों से टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत भी किया। आज के मैच में अतिथि के रुप में केंद्र के कार्यक्रम अधिशासी आरके राय राकेश रमण थे। विजेता टीम की ओर से वीएन राम, त्रिनाथ महतो, एस के चाकी, मेंजस तिर्की और ओएन ओझा ने कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं उपविजेता टीम की ओर से एस डूंगडूंग, प्रदीप मुखी, अशोक कुमार सिंह, सरयुग कुमार चौधरी, जेना राम सामद, आरआर स्वामी का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। मैच रेफरी रविशंकर प्रसाद स्कोरर की भूमिका एनके सिंह ने निभाई।
क्वालीफाइंग मुकाबले में भी टीम सी ने डी को हराया था। दूसरे क्वालीफाइंग मैच में टीम डी ने टीम को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। टूर्नामेंट में सी टीम के कप्तान केंद्र अभियंता डी सी हेम्ब्रम ने लगातार सर्विस कर डी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अंत में उन्होंने अपने हाथों से टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत भी किया। आज के मैच में अतिथि के रुप में केंद्र के कार्यक्रम अधिशासी आरके राय राकेश रमण थे। विजेता टीम की ओर से वीएन राम, त्रिनाथ महतो, एस के चाकी, मेंजस तिर्की और ओएन ओझा ने कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं उपविजेता टीम की ओर से एस डूंगडूंग, प्रदीप मुखी, अशोक कुमार सिंह, सरयुग कुमार चौधरी, जेना राम सामद, आरआर स्वामी का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। मैच रेफरी रविशंकर प्रसाद स्कोरर की भूमिका एनके सिंह ने निभाई।
Source & Credit: https://m.bhaskar.com/news/JHA-JAMS-OMC-MAT-latest-jamshedpur-news-031502-2173622-NOR.html