आज आकाशवाणी भोपाल कार्यालय में भी डाॅ. अम्बेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी।आकाशवाणी के मुख्य सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में, आकाशवाणी भोपाल के केन्द्राध्यक्ष श्री अनवार अहमद खान, उप निदेशक (अभियांत्रिकी) व तकनीकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया तथा विज्ञापन प्रसारण सेवा की कार्यालय प्रमुख श्रीमती रेखा श्रीवास्तव के साथ-साथ, आकाशवाणी भोपाल, विज्ञापन प्रसारण सेवा तथा अतिरिक्त महा निदेशक कार्यालय (मध्य क्षेत्र 2) के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों तथा कार्मिको ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया।
तत्पश्चात् डाॅ. साकेत अग्निहोत्री ने पाली भाषा में ‘‘त्रिशरण पंचशील’’ का पाठ किया जिसे सभी ने दोहराया।इस अवसर पर बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित एक वैचारिक सभा आयोजित की गयी। जिसमें केन्द्राध्यक्ष श्री अनवार अहमद खान ने बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्योंं याद करते हुए कहा कि बाबा साहब के आदर्श और कार्य समाज के सभी वर्गों के लिए थे। श्री खान ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के जिस सिद्वांत पर बाबा साहेब जीवन भर चले, हम सबको भी उसी दिशा में आगे बढ़ते रहने की जरूरत है। अभियांत्रिकी प्रमुख श्री सुदर्शन अंसोलिया ने डा. अम्बेडकर द्वारा देश और समाज के उत्थान के लिये किये गये कार्यों को याद करते हुए कहा कि, आज जरूरत इस बात की है कि, हम सब बाबा साहेब के बताये विचारों पर चलें और उनके आदर्शो को अपनाते हुए देश और समाज के हित में भेद-भाव, छुआ-छूत तथा शिक्षा जैसे अंधकार को दूर करने के साथ-साथ, समाज के कमजोर और पिछड़े तबकों को समाजिक न्याय दिलाने में अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस वैचारिक सभा में डाॅ. साकेत अग्निहोत्री के साथ-साथ सर्वश्री एस.पी.सिंह, दीपक सचदेव तथा श्रीमती प्रीति छड़ीदार, ने भी अपने-अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री राजेश वन्जानी तथा आकाशवाणी और दूरदर्शन केन्द्र भोपाल के स्टाॅफ के सदस्यों ने भी, बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर अपनी-अपनी भावांजलि अर्पित की।
योगदान—राजीव श्रीवास्तव, ब्लॉग रिपोर्ट-प्रवीण नागदिवे