रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन में 50 वाट का ट्रांसमीटर लगाया जाएगा। इस रेडियो स्टेशन का रेंज 12 से 20 किलोमीटर का होगा। यानी मोरहाबादी से लेकर 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। इसका नाम रेडियो खांची होगा। यह निर्णय मंगलवार को पीजी बॉटनी विभाग में कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई टेक्निकल कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रतिकुलपति डॉ. कामिनी कुमार, वित्त परामर्शी, डीन साइंस डॉ.अंजनी श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार डॉ.अमर कुमार चौधरी, निदेशक दूरदर्शन प्रमोद कुमार झा, इंजीनियर एसपी सिंह, एफओ डॉ.प्रीतम कुमार व प्रस्तावित कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन के निदेशक डॉ.आनंद ठाकुर थे।
30 मीटर ऊंची होगी एंटीना
रेडियो स्टेशन मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन में स्थापित किया जाएगा। यहां 30 मीटर ऊंची एंटीना लगाई जाएगी। बैठक में कहा गया कि दूरदर्शन व आकाशवाणी के टेक्निकल विशेषज्ञों से बातचीत कर टेक्निकल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा।इसी के आधार पर झारखंड सरकार से आर्थिक सहयोग मांगा जाएगा।
अत्याधुनिक होगा स्टेशन
कुलपति प्रो.रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रेडियो स्टेशन अत्याधुनिक बनाया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को अधिकतम फायदा हो। इसे स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। क्लास रूम में चल रहीं कक्षाओं की रिकार्डिग भी होगी। रांची विवि के जो विशेष एल्युमिनी रांची आएंगे, उनका साक्षात्कार भी लिया जाएगा।
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam PB News Desk,prasarbharati.newsdesk@gmail.com