आकाशवाणी बालाघाट (म. प्र.) में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती वैचारिक विमर्श के साथ मनाई गई.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
इस अवसर पर आकाशवाणी बालाघाट के कार्यालय प्रमुख सहा. निदेशक अभियान्त्रकी श्री राजेश बारई ने कहा कि, विश्व ने बाबा साहेब को 'ज्ञानपुंज प्रतीक'के रूप में स्वीकार किया है, ये हमारे लिए गौरव की बात है. उपस्थित स्टाफ़ ने भी विमर्श में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किये और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें आदरांजलि दी.कार्यक्रम का संचालन केंद्र के वरिष्ठ उद्घोषक प्रकाश उदय ने किया.
Clik here to view.

Source-Prakash Uday, Blog Report-Praveen Nagdive