Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी उस्मानाबाद ने मनाया रेडिओ किसान दिन

$
0
0



15 फारवरी 2017, गुरुवार को "रेडिओ किसान दिन"के उपलक्ष में आकाशवाणी उस्मानाबाद केंद्र की और से उस्मानाबाद जिले से चुनिंदा पुरुष एंव महिला किसनों को "आकाशवाणी किसान"तथा "आकाशवाणी किसानलक्ष्मी"यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.चुने गये पुरुष एंव महिला किसान ,जिन्होने विपरीत परिस्थितीयौ के बावजूद हिम्मत ना हारते हुयें, बडी मेहनत और मशक्कत से अपने छोटेसे कीसानी के क्षेत्र में बडी अच्छी फसल का उत्पादन किया, साथ हि साथ कुछ सम्मानित लोगोने कीसानी से जुडे व्यवसाय का भी निर्माण काफी सफलता पूर्वक किया.उस्मानाबाद जिले में पिछले 4 सालोंसे लगातर सुखा था, यंहा के किसानो कीं उम्मीद काफी हद तक टूट रही थी, ऐसें में उन में साहस, आत्मविश्वास, भरोसा, कुछ कर दिखाने का जोश भरना जरुरी था और यह काम आकाशवाणी उस्मानाबाद कर रही हैं,

सम्मानित किसान भाई बहेन आकाशवाणी किसान पुरस्कार प्राप्त कर निश्चित स्वरूप से औरों के लिये प्रेरणा का स्रोत बन रहे हैं..2015, 2016, और 2017,, लगातर तिसरा वर्ष हैं "आकाशवानी किसान"पुरस्कार का...

"आकाशवाणी किसान"तथा "किसान लक्ष्मी"पुरस्कार के अलावा किसानों को मदत करणे वाले लोगों को भी "आकाशवाणी किसान मित्र"यह पुरस्कार दिया जाता हैं,इस साल का पुरस्कार प्रदान समारंभ उस्मानाबाद तहसील के सरोळा गांव में आयोजित किया गया था, रिटायर्ड कृषी और राजस्व आयुक्त डॉ.उमाकांत दांगट जी के शुभ कर कमलों द्वारा यह पुरस्कार वितरित किये गये,इस समय रिटायर्ड कृषी प्रशिक्षण ताथा विस्तार संचालक श्रीमान के व्ही देशमुख सहब के साथ, श्रीमान मधुकर निर्मळ, महाराष्ट्र् ऊर्जा विकास, श्रीमान मनोज सानप, DIO, श्रीमान सुभाष चोले (agriculture technology management)श्रीमान हिरेमठ साहब (agriculture technology management)आकाशवाणी उस्मानाबाद के केंद्र एंव कार्यक्रम विभाग प्रमुख श्रीमान संजय बरीदे, दूरदर्शन सहक्षेपन केंद्र एंव आकाशवाणी अभियंता विभाग प्रमुख श्रीमान तानाजी शिनगारे आदी मान्यवर उपस्थित थे.इस समारंभ के लिये जिले से सेंकडो किसान भाई बहेन उपस्थित थे.इस समारोह को सफल बनाने हेतू प्रसारण अधिकारी श्रीमान कृष्णा शिंदे, आकाशवाणी अभियंता विभाग से श्रीमान विपुल पेंटा, श्रीमान गोविंद डोईफोडे, श्रीमान माधुकर पवार,सभी नैमित्तिक उद्घोषक, और अन्य सहेकारी कर्मीयोने अपना अमूल्य योगदान दिया...

ब्लॉग रिपोर्टर :दौलत निपाणीकर ,संजय मेंदेरगी

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>