आकाशवाणी गुवाहाटी केंद्र में प्रसारण अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री रितुपर्ण दास जी को असम साहित्य सभा उनकी 'अलप नुबुजा डावर'नामक नाटक संकलन के लिए उत्तम चंद्र बरूवा स्मृति पुरस्कार से नवाजा गया है | शिवसागर में आयोजित सभा के शतवार्षिक अधिवेशन के अंतिम दिन गत 12 फरवरी को आयोजित सभा में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया |
मालूम हो कि असम साहित्य सभा ने विभिन्न लेखन से असमिया भाषा साहित्य को समृद्ध करने के लिए राज्य के कुल 16 लेखकों के लिए 2016-17 वर्ष के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की है | पुरस्कार पाने वालों में दास जी का नाम शामिल होने पर उनके चाहने वाले काफी खुश हैं | दास जी को उनके बहुचर्चित नाटक 'कक्षपथ'के लिए वर्ष 2014 में बसंत सइकिया नाटक पुरस्कार और चालू वर्ष का असम नाट्य सम्मेलन पुरस्कार मिल चुका है | पिछले दिसंबर महीने में उसको काजीरंगा न्यूज नेटवर्क के द्वारा काजीरंगा अवार्ड 2016 से भी नवाजा गया था |
बोकाखात प्रेस क्लब के सदस्य रितुपर्ण दास जी की इस उपलब्धि पर प्रेस क्लब, पुवती साहित्य सभा, बोकाखात नाट्य मंदिर, बोकाखात महातमा पत्रकार संघ ने दास जी को शुभकामनाएं दी है |
बहरहाल, उपरोक्त पुरस्कार के लिए प्रसार भारतीकी ओर से श्री दास जी को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं...!
Source:FAcebook Account of Zavendra Kumar Druv
मालूम हो कि असम साहित्य सभा ने विभिन्न लेखन से असमिया भाषा साहित्य को समृद्ध करने के लिए राज्य के कुल 16 लेखकों के लिए 2016-17 वर्ष के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की है | पुरस्कार पाने वालों में दास जी का नाम शामिल होने पर उनके चाहने वाले काफी खुश हैं | दास जी को उनके बहुचर्चित नाटक 'कक्षपथ'के लिए वर्ष 2014 में बसंत सइकिया नाटक पुरस्कार और चालू वर्ष का असम नाट्य सम्मेलन पुरस्कार मिल चुका है | पिछले दिसंबर महीने में उसको काजीरंगा न्यूज नेटवर्क के द्वारा काजीरंगा अवार्ड 2016 से भी नवाजा गया था |
बोकाखात प्रेस क्लब के सदस्य रितुपर्ण दास जी की इस उपलब्धि पर प्रेस क्लब, पुवती साहित्य सभा, बोकाखात नाट्य मंदिर, बोकाखात महातमा पत्रकार संघ ने दास जी को शुभकामनाएं दी है |
बहरहाल, उपरोक्त पुरस्कार के लिए प्रसार भारतीकी ओर से श्री दास जी को हार्दिक बधाई एवं बहुत शुभकामनाएं...!
Source:FAcebook Account of Zavendra Kumar Druv