रेडिओ किसान दिन के उपलक्ष में आकाशवाणी बीड और "आत्मां "कृषी विभाग द्वारा विशेष किसान रॅली का 9 फरवरी 2017 को आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी'तथा सिईओ द्वारा "रेडिओ किसान मित्र पुरस्कार " 29 किसानोको प्रदान किया गया !
"रेडिओ द्वारा हमारी सभी योजनाए किसानो तक तुरंत पहुच जाती है. खेती समृद्ध करने आकाशवाणी की भूमिका महत्व पूर्ण है ..( नवल किशोर रामजी जिल्हाधिकारी बीड , ने कहा)
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नामदेव ननावरे ने गांव विकास तथा स्वच्छता अभियान की सराहना की. आपको बताते हुए हर्ष होता है की 'जिल्हा परिषद द्वारा स्वच्छता पर आधारित मालीका प्रायोजित कर रुपये 1,32, 000 का राजस्व प्राप्त हुआ है. और बीड का टार्गेट (comm.) पूरा हुआ है।
इस कार्यक्रम हेतू. महानिदेशालय (FH) का प्रोत्साहन / अनुमती , तथा केंद्र के DDEश्री राजेश बेलदार, और मेरी प्रोग्राम टीम का मैं बहुत आभारी हू।
योगदान:(व्ही. जी . सपकाळे, ) सहा. नि. (कार्य.) बीड