आकाशवाणी अकोला में आज महामानव डॅा.बाबासहाब आंबेडकर के १२५ वे जन्म दिन के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर श्री मिलिंद पांडे सहायक अभियंता तथा कार्यालय प्रमुख द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर श्री एकनाथ नाडगे कार्यक्रम प्रमुख, सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थी।