आकाशवाणी अहमदनगर केन्द्र आज दिनांक 14 अप्रैल को अपनी स्थापना के 25वीं सालगिरह मना रहा है | आप विदित हों कि आकाशवाणी अहमदनगर केन्द्र की स्थापना 14 अप्रैल 1991 को हुई थी |6 किलोवाट के इस एफ. एम. (LRS) केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 100.1 मेगाहर्ट्स पर सुन सकते हैं | अहमदनगर केन्द्र के निदेशक (अभियंता) के पद पर श्री राजेश बेलदार जी तथा कार्यक्रम प्रमुख के पद पर श्री प्रदीप हलसगीकर जी कार्यरत हैं |
कार्यक्रम अधिशासी के पद पर श्री मुजम्मिल पटेल जी व श्री राजेन्द्र दासरी जी तथा प्रसारण अधिकारी के पद पर श्री सुदाम बटुले जी कार्यरत हैं | सहायक अभियंता के पद पर श्रीमती गरुडकर , वरिष्ठ सहायक अभियंता के पद पर श्री मिलींद पारनाईक अभियांत्रिकी सहायक श्री अर्जुन बाड़े जी, श्री नेमाड़े जी व श्री महेन्द्र रोहतले जी कार्यरत हैं | तकनिशियन के पद पर श्री साबले, श्री अवलेलु व श्री देशमाने जी कार्यरत है | लायब्रेरीयन के पद पर श्री आभाले जी कार्यरत हैं | केन्द्र में तीन एनाउन्सर वृषाली पोंदे जी,दिपाली जोशी जी व सुषमा अमर जी कार्यरत है | आशुलिपिक पदपर श्री पांडुरंग जोशी कार्यरत है
बहरहाल, स्थापना के 25 साल (Silver Jublee) पूरे करने के अवसर पर प्रसार भारती परिवारकी ओर से आकाशवाणी अहमदनगर परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
Credit :झावेन्द्र कुमार ध्रुव
Credit :झावेन्द्र कुमार ध्रुव