आकाशवाणी छिन्दवाड़ केन्द्रने 7 मार्च को अपनी स्थापना के 24 साल पूरे कर लिए | आप विदित हों कि आकाशवाणी छिन्दवाड़ केन्द्र की स्थापना 7 मार्च 1992 को हुई थी |
6 किलोवाट के इस एफ. एम. केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 102.2 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं | छिन्दवाड़ा के केन्द्राध्यक्ष हैं श्री एस. के. कदम जी, जो कि आकाशवाणी इंदौर केन्द्र से अक्टूबर 2015 ट्रॉसफर में छिन्दवाड़ा गए हैं |
आकाशवाणी छिन्दवाड़ा केन्द्र में कार्यक्रम प्रमुख के रूप में श्री बी. एस. डेहरिया जी, (कार्यक्रम अधिशासी) कार्यरत हैं | श्री डेहरिया जी, सन् 1989 में अपनी कैरियर की शुरूआत आकाशवाणी छतरपुर से किए | सन् 1991 में आप प्रसारण निष्पादक के पद पर और सन् 2005 में कार्यक्रम अधिशासी के पद पर प्रमोशन हुआ | सन् 2011 में आपका ट्रॉसफर आकाशवाणी बैतूल केन्द्र हुआ, फिर 2014 में आप आकाशवाणी छिन्दवाड़ा केन्द्र आ गए, तब से आप इसी केन्द्र में कार्यरत हैं |
प्रसारण अधिकारी के पद पर श्री प्रवीण चौरे जी कार्यरत हैं | वहीं छिन्दवाड़ा केन्द्र के वरिष्ठ उद्घोषक हैं श्री अवधेश तिवारी जी व आकाशवाणी जबलपुर केन्द्र से ट्रॉसफर से आए श्री रविकांत वर्मा जी |बहरहाल, आज छिन्दवाड़ा केन्द्र के 24 साल पूरे होने के अवसर पर आकाशवाणी छिन्दवाड़ा परिवार को हमारी ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
Contributed on Whats App By:Jhavendra Kumar Dhruw,09826168122
You can also send information on Whats App on 09422221468 to Shri Nitin Chavare for uploading on the blog.