Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Commissioning of 10 KW FM transmitter at AIR Jamshedpur

$
0
0
 

अब मोबाइल पर सुनाई देगा प्राइमरी चैनल का प्रसारण
आकाशवाणीजमशेदपुर के प्राइमरी चैनल का प्रसारण अब रेडियो श्राेता अपने मोबाइल पर भी सुन सकेंगे। वृहस्पतिवार को संध्या कालीन सभा से एफ. एम. के 102.4 मेगाहर्ट्ज़ पर इसका शुभारंभ हो रहा है। इसकी क्षमता 10 किलोवाट की होगी, जो श्रोताओं को 60 किलोमीटर की परिधि में स्पष्ट सुनाई देगा। प्रसारण साफ़ सुथरा एवं आकर्षक होगा। मालूम हो कि 1 सितम्बर 1990 से आज तक ये मीडियम वेव के 189.39 मीटर यानि 1584 किलोहर्ट्ज पर सुना जा रहा था और इसकी क्षमता 1 किलोवाट की थी। इससे प्रसारण अस्पष्ट होते थे। श्रोताओं की शिकायत थी कि उन्हें कार्यक्रम स्पष्ट एवं दूर तक सुनाई नहीं पड़ रहे थे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम वे सुन नहीं पा रहे थे। इसी के मद्देनज़र नयी तकनीक से आकाशवाणी जमशेदपुर के प्राइमरी चैनल का प्रसारण अब एफएम. के 102. 4 मेगाहर्ट्ज़ पर किया जा रहा है। ्रोता अब बेहतरीन आवाज में गीत संगीत, वार्ता, भेंटवार्ता, चर्चा, परिचर्चा, खेलों की कमेंट्री, हर घंटे समाचार अपने रेडियो सेट और मोबाइल पर ट्यून कर सुन सकते हैं। आकाशवाणी जमशेदपुर के प्रसारण में ये एक ऐतिहासिक बदलाव होगा। इसका शुभारंभ गुरुवार को आकशवाणी के अपर महानिदेशक, पूर्वी क्षेत्र श्री ए.आर. शेख करेंगे। 


Forwarded By:Jainender Nigam,PB NewsDesk ,prasarbharati.newsdesk@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>