आकाशवाणी भोपाल द्वारा ‘‘सिंहस्थ, 2016’’ पर केन्द्रित कार्यक्रमों की कड़ी में प्रसारित होने वाली , रेडियो श्रृंखला ‘‘अमृत घट बरसे” की तीसरी कड़ी का प्रसारण अगामी 09 अप्रैल 2016(शनिवार) को तथा चैथी कड़ी का प्रसारण अगामी 11 अप्रैल 2016 (सोमवार) को, प्रातः 08ः30 बजे से प्रातः 08ः45 बजे तक किया जाएगा।
‘‘अमृत घट बरसे’’ की तीसरी कड़ी ‘‘काल की भारतीय अवधारणा’’ तथा चैथी कड़ी ‘‘गणनाकाल का केन्द्र उज्जयिनी’’ विषय पर केन्द्रित होगी। तीसरी कड़ी जिसका प्रसारण आगामी 09 अप्रैल, 2016(शनिवार) को तथा चैथी कड़ी जिसका आगामी प्रसारण 11 अप्रैल 2016 (सोमवार) को प्रातः 08ः30 बजे से प्रातः 08ः45 बजे तक, आकाशवाणी भोपाल से किया जाएगा। इस कार्यक्रम को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य स्थित समस्त आकाशवाणी केन्द्र अनुप्रसारित (रिले) करेंगे तथा इन कडि़यों कोे, मध्यप्रदेश स्थित विविध भारती केन्द्र ( भोपाल, इन्दौर व जबलपुर विविध भारती ) भी प्रसारित करेंगे। इन विविध भारती केन्द्रों द्वारा तीसरी कड़ी का प्रसारण आगामी 09 अप्रैल 2016(शनिवार) को तथा चैथी कड़ी का प्रसारण आगामी 11 अप्रैल 2016 (सोमवार), प्रातः 09ः15 बजे से प्रातः 09ः30 बजे तक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आकाषवाणी भोपाल द्वारा ‘‘अमृत घट बरसे की पहली कड़ी का प्रसारण विगत 02 अप्रैल 2016 (षनिवार) को तथा दूसरी कड़ी का प्रसारण विगत 04 अप्रैल 2016 (सोमवार) को किया जा चुका है। जो क्रमषः ‘‘आध्यात्म’’ तथा ‘‘काल की अवधारणा’’ विषय पर केन्द्रित थीं। इन दोनो ही कडि़यों को श्रोताओं ने काफी सराहा है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘‘अमृत घट बरसे’’ श्रंृखला म,ें इसके वैचारिक, दार्शनिक तथा आध्यात्मिक पहलुओं के साथ-साथ, उज्जयिनी नगरी की पुरातन परंपराओं तथा उज्जयिनी की संस्कृति के विविध पक्षों का समावेश अलग-अलग कडि़यों में किया जा रहा है। इस रेडियो श्रंृखला ‘‘अमृत घट बरसे’’ के सभी 13 एपीसोड (कडि़यों) का प्रायोजन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, भोपाल, द्वारा किया जा रहा है।
‘‘अमृत घट बरसे’’ रेडियो श्रृंखला की यह कडि़यां आकाशवाणी भोपाल के केन्द्र निदेशक श्री अनवार अहमद खान की परिकल्पना और संयोजन में तैयार की जा रही है। इन कडि़यों के प्रस्तुतकर्ता आकाशवाणी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश ढौंडियाल हैं, जबकि इनकी सहप्रस्तुति आकाषवाणी भोपाल के वरिष्ठ उद्घोषक डाॅ. अरविन्द सोनी की है।
ब्लॉग रिपोर्ट : प्रवीण नागदिवे, योगदान - राजीव श्रीवास्तव