Clik here to view.

आज दिनाकं 18 नवम्बर 2016 को आकाशवाणी रामपुर में जिलाधिकारी श्री अमित किशोर जी विशेष भेंटवार्ता के लिये उपस्थित हुये। आकाशवाणी में जिलाधिकारी महोदय का केंद्र निदेशक श्री सरवत उस्मानी तथा निदेशक अभियांत्रिकी श्री वली उल्लाह खां ने स्वागत किया। केंद्र पर उन्हांेने आकाशवाणी की फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात विमुद्रीकरण और जन मानस विषय पर आप से बात की एम0आर0 यदुवंशी ने। इस अवसर पर डा. विनय वर्मा, श्री शोभित शर्मा, श्री असीम सक्सैना व अन्य लोग उपस्थित थे। आकाशवाणी रामपुर में जिलाधिकारी की भेंटवार्ताआज दिनाकं 18 नवम्बर 2016 को आकाशवाणी रामपुर में जिलाधिकारी श्री अमित किशोर जी विशेष भेंटवार्ता के लिये उपस्थित हुये। आकाशवाणी में जिलाधिकारी महोदय का केंद्र निदेशक श्री सरवत उस्मानी तथा निदेशक अभियांत्रिकी श्री वली उल्लाह खां ने स्वागत किया। केंद्र पर उन्हांेने आकाशवाणी की फोटो गैलरी का निरीक्षण किया। तत्पश्चात विमुद्रीकरण और जन मानस विषय पर आप से बात की एम0आर0 यदुवंशी ने। इस अवसर पर डा. विनय वर्मा, श्री शोभित शर्मा श्री असीम सक्सैना व अन्य लोग उपस्थित थे।
Forwarded by :-MIRTUNJAY KUMAR SAXENA ,mirtunjayrmp@gmail.com