लखनऊ लिटरेचर फेस्टिवल 2016 में हिन्दी वांग्मय निधि अपनी "हमारा लखनऊ पुस्तकमाला"श्रृंखला के 41वें पुष्प "लखनऊ का आकाशवाणी"का 19नवम्बर को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में विमोचन करने जा रही है।इसके लेखक श्री नवनीत मिश्र हैं जो आकाशवाणी के ख्यातिलब्ध समाचार वाचक रहे हैं।लखनऊ का आकाशवाणी केंद्र न केवल स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले का है बल्कि बेग़म अख़्तर, बिस्मिल्लाह ख़ाँ, अल्ला रक्खा, शिव कुमार शर्मा, हरी प्रसाद चौरसिया, कुमार गन्धर्व जैसे महान कलाकारों की कर्मस्थली रहा है।समारोह के मुख्य अतिथि श्री नवीन जोशी अवकाशप्राप्त वरिष्ठ कार्यकारी संपादक, दैनिक हिन्दुस्तान, विशिष्ट अतिथि श्री यज्ञदेव पण्डित, सुप्रसिद्ध पूर्व समाचार वाचक, आकाशवाणी हैं।ज्ञातव्य है कि हिन्दी वांगमय निधि की स्थापना पद्मभूषण से सम्मानित स्व0 पं0श्रीनारायण चतुर्वेदी ने सामान्य पाठकों को सस्ते मूल्य पर अच्छी पुस्तकें सुलभ कराई जाने के उद्देश्य से की थी जिसे आज भी उनके परिजन सुलभ करा रहे हैं।
ब्लाग रिपोर्ट-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,कार्यक्रम अधिकारी(से0नि0),आकाशवाणी,लखनऊ।मोबाइल 9839229128,darshgrandpa@gmail.com