आकाशवाणी इलाहाबाद की उपलब्धियों में एक और गौरव जुड़ गया है। अपने तथ्यपूर्ण फीचर 'एक बाघ की डायरी'की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इंडोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित भव्य समारोह में आकाशवाणी इलाहाबाद को पुरस्कृत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण संस्था ‘एशिया पैसिफिक ब्रांड कास्टिंग यूनियन ( एबीयू ) की ओर से 2016 के रेडियो-टीवी पुरस्कार घोषित कर दिए गए हैं। पुरस्कारों की घोषणा संघ की 53वीं आम सभा के दौरान की गई। इसमें आकाशवाणी इलाहाबाद के कार्यक्रम 'एक बाघ की डायरी'को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। चीन हांगकांग, ईरान और बांग्लादेश के भी कार्यक्रम इसमें शामिल रहे। एबीयू से अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आकाशवाणी इलाहाबाद के अभिनय श्रीवास्तव बतौर प्रतिनिधि इंडोनेशिया गए। बाली में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया।अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्य देशों से रेडियो कार्यक्रमों के विभिन्न वर्गों में दो सौ प्रविष्टयों में से 32 को फाइनल में स्थान मिला जिसमें इलाहाबाद आकाशवाणी को प्रथम पुरस्कार मिला।
Source and Credit :- http://www.livehindustan.com/news/allahabad/article1-AIR-won-the-ABU-international-award-597006.html
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam, PB News Desk, prasarbharati.newsdesk@gmail.com