Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

78 वर्ष का हुआ आकाशवाणी लखनऊ !

$
0
0


आकाशवाणी लखनऊ ने 2 अप्रैल को अपनी स्थापना की 78वीं वर्षगांठ उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया ।केन्द्र की लम्बी यात्रा पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम सुबह 9-45 से 10-30बजे तक प्राइमरी चैनल पर प्रसारित किया गया जिसमें वरिष्ठ उदघोषक सत्यानन्द, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा० महेन्द्र पाठक और केन्द्र के बेहद पुराने वार्ताकार डा० योगेश प्रवीन ने केन्द्र की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर रोचक तरीके से प्रकाश डाला ।ज्ञातव्य है इस केंद्र की स्थापना और प्रसारण कार्य की शुरुआत दो अप्रैल 1938 को 18, ऐबट रोड(अब गुरु गोविन्द सिंह मार्ग ) के एक किराये के भवन से हुई थी ।26 नवम्बर 1978 को विधान सभा मार्ग स्थित इसके नये स्टूडियो भवन से प्रसारण प्रारंभ हुआ ।इस केन्द्र से उस्ताद अली अकबर खान, मदन मोहन, जयदेव, रघुनाथ सेठ, बेगम अख़्तर, तलत महमूद, मुजद्दिद नियाज़ी, सिद्धेश्वरी देवी, पं० रविशंकर, बिसमिल्लाह खां साहब, विनोद चैटर्जी, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, अमृतलाल नागर, भगवती चरण वर्मा, इलाचन्द्र जोशी, गिरिजा कुमार माथुर, कृष्ण चंदर, अली सरदार जाफरी, कुर्तुलएन हैदर, चन्द्र भूषण त्रिवेदी रमई काका जैसी अनेक नामचीन हस्तियां जुड़ी रहीं ।

गीत, सावन को आने दो ,गूंज उठी शहनाई, मेरे हुज़ूर आदि अनेक फिल्मों में भी आकाशवाणी लखनऊ का सचित्र सन्दर्भ आया है ।इस अवसर पर एक समाचार संवाददाता को केन्द्र निदेशक पी० आर० चौहान ने बताया है कि शीघ्र ही आकाशवाणी लखनऊ के प्राइमरी चैनल के कार्यक्रमों को एफ० एम०चैनल पर भी उपलब्ध कराये जाने की योजना है ।उधर सोशल साइट्स पर भी आकाशवाणी लखनऊ के लिए इस अवसर पर अनेक लोगों ने बधाईयाँ देते हुए अपने उदगार प्रकट किए हैं ।शिलांग से श्री प्रतुल जोशी पेक्स ने कहा है.... मेरी भी आभा है इसमें.. तो वहीं रमा त्रिवेदी, सोमनाथ सान्याल, महेन्द्र मोदी, सुभाष थलेड़ी, डी० एस० चौहान, डा० के० एस० दुबे, रामगोपाल, श्रीकांत शरण त्रिपाठी, सुमोना एस० पांडेय, आलोक कुमार गुप्त, हर्ष बाबा, दिव्या श्रीवास्तव, आराध्या मिश्रा, श्याम मोहन चन्द्र, अमिताभ श्रीवास्तव, परविन्दर सिंह मान, अनिता त्रिपाठी, आर० डी० सिंह, डा० प्रतिभा मिश्र, RJ अतुल पांडेय, महामहोपाध्याय डा० रामजी मिश्र, आई० आर० चिश्ती, ज्ञानेन्द्र कुमार ध्रुव, डा० मधु श्रीवास्तव, पूर्णेन्दु उपाध्याय, नवनीत मिश्र, दिगम्बर सिंह, जयशंकर मिश्र, अशोक सूरी, शरद मिश्रा, नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, अनुभव श्रीवास्तव, शैलेश तिवारी, संजय अंतरीवाले, सुरेखा अग्रवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सत्यदेव सिंह, विनय कुमार मिश्रा और उत्तम चैटर्जी आदि ने भी शुभकामनाएं दी हैं ।प्रसार भारती परिवार आकाशवाणी लखनऊ की इन उपलब्धियों पर उसको स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दे रहा है ।

ब्लॉग रिपोर्ट - श्री. प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, मोबाइल नंबर 9839229128  ,darshgrandpa@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>