अंबिकापुर दूरदर्शन केंद्र में स्थापित 5 किलो वाट के 100.2 फ्रीक्वेंसी पर एफएम का शुभारंभ बुधवार से बतौर ट्रायल शुरू कर दिया गया है। इसकी रेंज 50 से 70 किमी बताई गई है। यूथ इंटक एफएम सेवा शुरू करने पिछले कई सालों से प्रयास कर रहा था। एफएम सेवा शुरू होने पर यूथ इंटक द्वारा गुरुवार को दूरदर्शन के अधिकारियों को पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए इस पहल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यूथ इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, अचिरांशु मिश्रा, अमित तिवारी, निकी खान, आशीष श्रीवास्तव, सौरभ फिलीप, एकलव्य सिंह, सोहेल आदिल, नितीश चौरसिया, सिकंदर, आतीफ रजा, बबुआ, नीरज, प्रिंस, सुमित, नवीन तिवारी, अंचल ठाकुर, अमित कश्यप, शारिक अली आदि उपस्थित थे।
Source and Credit :- http://www.bhaskar.com/news/CHH-OTH-MAT-latest-ambikapur-news-020004-1220702-NOR.html
Forwarded by :- Shri. Jainendra Nigam, PB News Desk,news.prasarbharati@gmail.com