आकाशवाणी खण्डवा केन्द्र की आज 19 अक्टूबर को 26 साल पूरे हो गए | आप विदित हों कि आकाशवाणी खण्डवा केन्द्र की स्थापना 19 अक्टूबर 1990 को हुई थी |
6 किलोवाट के इस एफएम केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 101.2 मेगाहर्ट्ज पर सुन सकते हैं | पूरे देश में स्थित आकाशवाणी केन्द्रों में सिर्फ खण्डवा ऐसा पहला केन्द्र है, जहां 'हमारे श्रोता'कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसारण क्षेत्र के किसी एक श्रोता को आकाशवाणी केन्द्र आमंत्रित कर उनसे भेंटवार्ता रिकार्ड कर उक्त कार्यक्रम में प्रसारित किया जाता है |
केन्द्र के स्थापना दिवस के अवसर पर हमारी ओर आकाशवाणी खण्डवा परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव