आकाशवाणी जलगांव केन्द्र, 16 अक्टूबर को अपनी स्थापना के 40 साल पूरी कर रही है | आप विदित हों कि आकाशवाणी जलगांव केन्द्र की स्थापना 16 अक्टूबर 1976 को हुई थी | 20 किलोवाट के इस मीडियम वेव केन्द्र के प्रसारण को रेडियो श्रोता 311.5 मीटर पर अर्थात 963 किलोहर्ट्ज पर सुन सकते हैं |
जलगांव केन्द्र क्षेत्र के पांच जिलों क्रमश: जलगांव, धुले, नांदुरबर, बुलढाणा व नासिक को कव्हर करती हैं, वहीं रात्रि को युरोपियन कंट्रीज तक सुना जा सकता है |....
आकाशवाणी जलगांव के वरधापन दिवस के अवसर पर 15 oct को सुबह 8.40 से 9.30 बजे तक विशेष फोन ईन प्रोग्राम का आयोजन किया गया .|....साथ ही 16oct को विशेष सुगम संगीत सभा का आजोजन भी किया गया है |
...आकाशवाणी के 40 साल पूरे होने के अवसर पर हमारी ओर से आकाशवाणी जलगांव परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...!
Source : झावेन्द्र कुमार ध्रुव