दूरदर्शन केन्द्र, अहमदाबाद में दिनांक 14.09.2016 से 30.09.2016 तक उत्साहपूर्वक हिन्दी पखवाडे का आयोजन किया गया । दिनांक 14.09.2016 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाडे के उद्घाटन हेतु श्री एस. के. सिन्हा, उप महानिदेशक(अभियांत्रिकी) आकाशवाणी, अहमदाबाद को मुख्य अतिथि के रूप मैं आमंत्रित किया गया । जिन्होने केन्द्र के कर्मचारियों को सरल एवं बोलचाल की हिन्दी भाषा का अधिकाधिक उपयोग और अपने कार्यालयीन कार्यो में करने के लिए प्रेरक प्रवचन दिया ।समारोह में केन्द्र के अध्यक्ष श्री ए. के. गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. रुपा महेता ने प्रसंगोचित प्रवचन किए । तत्पश्चात पखवाडे के दौरान केन्द्र पर निबंध लेखन, कहानी लेखन, टिप्पणी एवं मसौदा आलेखन, सामान्य ज्ञान शीघ्र वाक प्रतियोगिता एवं अंताक्षरी का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र के सभी स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
हिन्दी पखवाडे का समापन समारोह दिनांक 30.09.2016 को किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मैं डॉ. के. बी. वार्ष्णेय, हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वान एवं लेखक तथा गुजरात विद्यापीठ में हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । जिनके करकमलों द्वारा विजेता प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए । माननीय मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मैं हिंदी के महत्व और हिंदी की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। समापन समारोह में केन्द्र के अध्यक्ष एबं उपनिदेशक (अभियांत्रिकी) श्री ए. के. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस अवसर पर हिंदी दिवस की महत्वता और बर्तमान मैं विश्व मैं हिंदी भाषा की महत्वता के बारे मैं बिचार प्रकट किये। समग्रतया हिन्दी पखवाडे का आयोजन सफल रहा ।