Image may be NSFW.
Clik here to view.
एफ.एम.मुम्बई 100.7 से नवरात्रि के अवसर पर विशेष गुजराती संगीतमय कार्यक्रम ''गीत गुर्जरी'का प्रसारण दिनांक 3 अक्टोबर 2016 से किया जा रहा है । कार्यक्रम की प्रस्तुतकर्ता कार्यक्रम अधिकारी गुजराती सुश्री वैशाली त्रिवेदी ने बताया कि दिनांक 3 अक्टोबर से 11 अक्टोबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम ''गीत गुर्जरी'में प्रसिद्ध गुजराती कलाकारों और संगीतज्ञो ने अपनी प्रस्तुतियॉं दी हैं इनमें संजय छैल, दिलीप सोनी (जेठालाल) फाल्गुनी पाठक, प्रवीण सोलंकी, स्नेहा देसाई, संजय गोरडिया, निशा सोनी कापडिया, ललित शाह, केतकी रसिक दवे, परेश रावल, डॉ. किशोर दवे आदि शामिल हैं ।
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, AIR MUMBAIClik here to view.
