Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Hindi Pakhwada at DDK, Bhubaneswar

$
0
0












हर साल की तरह इस साल भी दूरदर्शन केन्द्र, भुवनेश्वर में राजभाषा पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया। दिनांक 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाए गये पखवाड़े में कार्यालय के विभिन्न कर्मचारियों-अधिकारियो के मध्य अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दिनांक 14 सितबंर हिन्दी दिवस के मौके पर माननीय गृह मंत्री जी एवं प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का संदेश पाठ किया गया। दिनांक 15 सितंबर को कार्यालय में हिन्दी में कामकाज को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यालय में हिन्दी निबंध, शृतलेखन, आशुभाषण, हिन्दी अंग्रेजी शब्दार्थ, टिप्पण व आलेखन ,प्रश्नोत्तरी, चुटकुला आदि 7 प्रतियोगिताएं एवं एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई। इन में कूल 107 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पखवाड़े का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 30 सितंबर को किया गया। ओड़िशा के स्वनामधन्य हिन्दी विद्वान प्रो.डॉ. अजय कुमार पटनायक इस समारोह में मुख्य अतिथि तौर पर आमंत्रित थे। उन्होंने पुरस्कार बिजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए। 

मुख्य अतिथि ने हिन्दी भाषा की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी संघ की राजभाषा होने के साथ जनभाषा के रूप में देश के सर्वाधीक लोगों द्वारा बोली व समझी जाने वाली भाषा है। इसे विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए हम सभी को योगदान देना चाहिए। कार्यालय प्रमुख ललाट केशरी प्रधान ने कहा कि केवल हिन्दी पखवाड़ा के दौरान हिन्दी में काम करने और प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीतने से काम चलने वाला नहीं है । हमे सरकारी कामकाज में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम विभाग के प्रमुख डॉ शांतनु कुमार रथ ने कहा कि कार्यालय में हिन्दी में कामकाज का वातावरण उत्साह जनक है । हिन्दी पखवाड़े के दौरान प्रतियोगिताओं का सफल संचालन हिन्दी अधिकारी नारायण दास मावतवाल ने किया।

Contributed By: Pranabandhu Behera,pbbehera60@gmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>