हिंदी हमारे देश में बोलचाल की सब से बड़ी संपर्क भाषा होने के कारण दिनांक 14 सितंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में प्रयुक्त हिंदी को देश की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था । इस लिए हिंदी के सम्मान में प्रति वर्ष इसी दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है । तथा इस अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है । हिंदी पखवाड़ा, जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इस समारोह में पन्ध्रह दिन तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ।
आकाशवाणी ( एफ॰ एम॰ ) और दूरदर्शन प्रसारण केंद्र अमरावती यह दोनों केंद्र एक ही प्रांगण तथा एक ही इमारत में होने के कारण यहाँ सभी कार्य सयुंक्त रूप से किए जाते हैं । इस लिए हिंदी पखवाड़ा का आयोजन भी सयुंक्त रूप से ही दिनांक 15 सितंबर 2016 से 30 सितंबर 2016 तक मनाया गया । इस अवसर पर आकाशवाणी नागपुर द्वारा आकाशवाणी के लिए तथा दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र अकोला द्वारा अधीनस्त दूरदर्शन प्रसारण केन्द्रों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिस में कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया । प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम समापन घोषित किया गया ।
इस अवसर पर श्री॰ प्रकाश आमले ( अध्यक्ष, कार्यालयीन राजभाषा समिति अमरावती तथा कार्यालय प्रमुख ) ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया । तथा श्री॰ राजू देव ( सहायक अभियंता ),श्री॰ अनिल जोशी, श्री॰ सुनील शेरेकर, श्री॰ अशफाक़ अहमद ख़ान ( सचिव, कार्यालयीन राजभाषा समिति ) ,श्री॰ सुधीर कडु, श्री॰ संजय ठाकरे, श्री॰ विनोद गवली, श्री॰ युवराज कांबले, श्री॰ सुनिल किन्हीकर, श्री॰ संजय किटुक्ले, श्री॰ श्रीनिवास राव, श्री॰ नारायण पवार और श्री॰ हिराचंद कोकणे उपस्थित थे ।
दूरदर्शन अनुरक्षण केंद्र, अकोला द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता मेँ प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के उपलक्ष में श्री॰ राजू देव इन का उपस्थित सभी ने अभिनंदन किया। अंत में श्री॰ अशफाक़ अहमद ख़ान ( सचिव, कार्यालयीन राजभाषा समिति ) ने सभी को धन्यवाद देते हुए हिंदी पखवाड़ा के समापन होने की घोषणा की ।
दवारा योगदान :- अशफाक़ अहमद ख़ान ( सचिव, कार्यालयीन राजभाषा ) समिति अमरावती,मोबाइल :- 09421830751 ईमेल :- khan.aa97@gmail.com