दिनांक 29 सितम्बर, 2016 को आकाशवाणी बीकानेर केन्द्र पर हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक श्री मधु आचार्य। विशिष्ट अतिथि थे वरिष्ठ साहित्यकार श्री बुलाकी शर्मा। इस अवसर पर आयोजित हिन्दी कार्यशाला में वक्ता के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेन्द्र जोशी और श्री नीरज दैया को आमंत्रित किया गया था। दोनों साहित्यकारों ने हिन्दी के राजभाषा और राष्ट्रभाषा स्वरूप की विस्तार से चर्चा करते हुए इसके प्रचार-प्रसार में आकाशवाणी की महत्ती भूमिका का उल्लेख किया। श्री श्याम पंवार, कार्यक्रम प्रमुख ने स्वागत भाषण करते हुए आमंत्रित अतिथियों और वक्ताओं के बारे में दो शब्द कहे।
समापन समारोह में पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में केन्द्राध्यक्ष श्री एस. के. मीना, निदेशक (अभियांत्रिकी) ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बरखा थानवी, प्रसारण निष्पादक और श्री राजेश धवन, वरिष्ठ लिपिक ने किया।
द्वारा सहयोग :- श्री. एस. के. सिलू, हिंदी अधिकारी एवम प्रशासकिय अधिकारी
bikaner@air.org.in
bikaner@air.org.in