दिनांक 14 सितम्बर हिन्दी दिवस से लेकर दिनांक 30 सितम्बर 2016 तक आकाशवाणी मुम्बई में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया । सहायक निदेशक राजभाषा श्री आनंद त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान दिनांक 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया तथा हिन्दी पखवाड़े की शुरूआत हुई इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता की कार्यालयाध्यक्ष उपमहानिदेशक अभि. श्री सुधीर सोधिया ने एवं प्रमुख रूप् से उपस्थिति रही श्रीमती एम. शैलजा सुमन उपमहानिदेशक कार्यक्रम की । अतिथियों का स्वागत सुश्री अंजु धामी ने किया वहीं आभार सहायक निदेशक राजभाषा श्री आनंद त्रिपाठी ने व्यक्त किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे ।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत ही ''राजभाषा और हमारे दायित्व''विषय पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया कार्यशाला की व्याख्यता थीं क्षेत्रिय कार्यान्वयन कार्यालय राजभाषा विभाग मुम्बई की उपनिदेशक श्रीमती सुनीता यादव । कार्यशाला उपरांत श्रीमती सुनीता यादव ने कार्यालय के राजभाषा संबंधी कार्य का निरीक्षण भी किया और कार्य को देखते हुए खुशी जाहिर की ।
पखवाड़े के दौरान ही आकाशवाणी मुम्बई में विभिन्न प्रतियोेगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शुद्ध लेखन, निबंध लेखन हिन्दी और गैर हिन्दी भाषी वर्ग, हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, सृजनात्मक लेखन, आशुभाषण हिन्दी और गैर हिन्दी भाषी वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं का आज दिनांक 30 सितम्बर 2016 को हिन्दी पखवाड़े के समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंजन श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।
ब्लॉग रिपोर्ट — प्रवीण नागदिवे, श्रोता अनुसंधान एकांश, मुम्बई