Quantcast
Channel: Prasar Bharati Parivar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

पहाड़ी नाटी और गीतों से कलाकारों ने बांधा समा

$
0
0
शिमला में आकाशवाणी आकस्मिक उदघोषक एंव प्रस्तोता कर्मचारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को देखते लोग।
आकाशवाणी कैजुअल उद्‌घोषक एवं कंपीयर वर्कर्स संघ की ओर से रविवार को गेयटी थियेटर में पहला स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में एडीएम लॉ एंड आर्डर ज्ञान नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, विशेष अतिथि के तौर पर यहां समाजसेवी राम नाथ मेहता ने शिरकत की। कार्यक्रम में आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्‌घोषक रहे अच्छर सिंह परमार और कलाकार जय सिंह भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर ऋचा ने गणेश वंदना के साथ मनमोहक प्रस्तुती से कार्यक्रम का आगाज किया। इस मौके पर हिमाचली लोक संस्कृति, देशभक्ति गीत, पहाड़ी गीत, पहाड़ी नाटी, करयाला आदि विभिन्न प्रस्तुतियां आकाशवाणी कैजुअल कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। इसमें जगदीश और लेखराम द्वारा पहांड़ी गीत हाय हाय जवाना, रीता द्वारा ‘उच्चियां जे रीढिय़ा’, सीमा और जगदीश द्वारा ‘कुंजु चंचलों’, चंपा और सीमा आरजू द्वारा गजल, वंदना द्वारा कविता, बसंत ठाकुर द्वारा बिलासपुरी गीत, हर्षा शर्मा द्वारा शास्त्रीय नृत्य ने सबका मन मोह लिया।

वहीं किन्नौरी नाटी, हिमाचली गिद्दा , प्रोमिला द्वारा लोक गीत, पोर्टमोर स्कूल की छात्रों द्वारा पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की गई और जय प्रकाश शर्मा द्वारा हास्यनाटक बुआ ने सबको खूब हंसाया। इस मौके मुख्यातिथि ने कहा कि आकाशवाणी कैजुअल उद्घोषक एवं कंपीयर वर्कर्ज यूनियन द्वारा हिमाचल की संस्कृति को एक मंच पर लाने और नई पहचान देने की सराहना की। इस मौके पर संस्था की अध्यक्षा तृप्ता मेहता ने कहा कि आज के दिन रानी झांसी पार्क में आकाशवाणी कैजुअल उद्घोषक एवं कंपीयर वर्कर्ज यूनियन की नींव रखी गई थी। 

Source and credit:- http://www.bhaskar.com/news/HIM-SHI-OMC-MAT-latest-shimla-news-021001-1049266-NOR.html
Forwarded By:- Shri. Jainender Nigam, PB NewsDesk prasarbharati.newsdeskgmail.com

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>