भारत के विभिन्न 24 केन्द्रों पर एक साथ, एक ही दिन आयोजित किए जाने वाला आकाशवाणी संगीत सम्मेलन के इस 62 वें आयोजन का श्रेय आकाशवाणी आगरा को भी प्राप्त हुआ । इस संगीत समारोह का औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम प्रमुख डॉ.राजश्री बनर्जी ने किया। संगीतमयी प्रस्तुति की शुरूआत कोलकाता से आई उप शास्त्रीय संगीत गायिका सुश्री बनर्जी ने अपने ठुमरी गायन से की, जिसके बोल थे- जब से श्याम सिधारे पश्चात उन्होने दादरा प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे- जरा धीरे से बोलो। जिसे सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। कोलकाता के प्रसिद्ध तबला वादक तिमिराय रॉय चौधरी ने तबले पर और हारमोनियम पर देवाशीष अधिकारी ने संगत की।
मुंबई के सितार और सुरबहार वादक पुष्पराज कोष्टी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुगध्य कर दिया। कोष्टी के सुरबहार वादन में उनके साथ पखावज पर संगत दिल्ली से आए कलाकार पंडित रविशंकर उपाध्याय ने की। विशुद्ध शास्त्रीय संगीत के इस समागम का समापन पंडित राजकुमार झा के पखावज वादन से हुआ। लखनऊ के सारंगी वादक विनोद कुमार मिश्रा ने संगत की।
Blog Report-Praveen Nagdive,AIR Mumbai