Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

मुम्बई में आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 24 सितम्बर को...


Image may be NSFW.
Clik here to view.
आकाशवाणी संगीत सम्मेलन के तहत दिनांक 24 सितम्बर को शाम 5 ​बजे से कनार्टक संगीत एवं हिन्दुस्तानी संगीत की महफिल जमेगी । आकाशवाणी मुम्बई के चर्चगेट स्थित सभागार में होने वाले इस आयोजन में कनार्टक् संगीत के श्री टी.एस. पट्टाभिरामा पंडित अपनी गायन की प्रस्​तुति देंगे । आपके साथ संगतकार होंगे वॉयलिन पर श्री वी. श्रीकृष्णा मुरारी, मृदंगम पर श्री एस. अरविंद, घट्टम पर होंगे श्री एस. श्रीशैला ।

हिन्दुस्थातानी संगीत में कलाकार होंगे पंडित विश्वमोहन भट्ट जो अपनी गिटार की प्रस्तुति देंगे आपके साथ तबले पर होंगे श्री रामकुमार मिश्र ।
कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क एवं आमंत्रितों के लिए होगा ।
Blog Report-Praveen Nagdive, Akashvani Mumbai


Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>