Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

आकाशवाणी खंडवा में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन ...


Image may be NSFW.
Clik here to view.


Image may be NSFW.
Clik here to view.
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आकाशवाणी खंडवा में  भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गयी।   इस  अवसर पर केंद्राध्यक्ष श्री हेमंत सिदाम , निदेशक (अभियांत्रिकी) सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये तथा भगवान विश्वकर्मा की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे ऐसी कामना की।  इस अवसर पर केंद्र  सभी अनुभागों के अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने उपस्थित होकर  पूजा अर्चना  की।  केंद्र के वरिष्ठ तकनीशियन श्री पी एल  विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की आरती एवं भजन प्रस्तुत किये।  केंद्र के  सभी मशीने और औजारों की पूजा की गयी तथा एक दूसरे को  बधाई दी गयी। 
Source-AIR Khandwa, Blog Report-Praveen Nagadive

Viewing all articles
Browse latest Browse all 9466

Trending Articles