स्थानिक आकाशवाणी केन्द्रमे दिनांक 14 सितम्बर 2016 को हिन्दी दिवस सम्पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि के रूप मे श्री॰ डी॰ बी.गोहिल, संयुक्त आयकर आयुक्त, आयकर कार्यालय, अकोला उपस्थित थे ! समारोह की अध्यक्षता कार्यालय प्रमुख श्री॰ एकनाथ नाड्गे ने की । मंचपर अभियांत्रिकी प्रमुख श्री॰ मिलिंद पांडे , कार्यक्रम अधिकारी जगदीश राव , देविदास पारखी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन से हुआ । प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री॰ जवाहर सरकार एवं आकाशवाणी के महानिदेशक श्री॰ एफ. शहरयार , आकाशवाणी नई दिल्ली द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्यमे भेजे गये संदेश का पठन श्री॰ देविदास पारखी , कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया । हिन्दी दिवस के महत्त्वपर श्री॰ मिलिंद पांडे, अभियांत्रिकी प्रमुख इन्होने मनोगत व्यक्त किया ।
आज दिनांक 16 सितम्बर 2016 को हिन्दी पखवाड़े के अवसरपर “हिन्दी कार्यशाला “ का आयोजन कार्यालयके प्रतीक्षा हाल मे किया गया । कार्यशाला के मार्गदर्शक थे केन्द्रीय विक्रय एकांश, आकाशवाणी मुंबईके सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री॰विष्णु प्रकाश मिश्र । राजभाषा का उपयोग कार्यालयीन कामकाजमे अधिक से अधिक करने संबंधी उनके विचार काफी महत्त्वपूर्ण थे । कार्यक्रम का संचालन ग्रंथालय सूचना सहायक श्री॰ प्रकाश वैद्य ने किया ।