रेडियो कश्मीर जम्मू द्वारा 14 सितंबर 2016 शाम 3:30 बजे हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यालय अध्यक्ष , श्री के. के. सिंह ने सभी का स्वागत किया व हिन्दी पखवाड़े में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। श्री के के सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा -हिन्दी का सम्मान एवं निर्वाह रेडियो कश्मीर जम्मू में केवल पखवाड़े तक ही सीमित नहीं रहता, यहाँ हर रोज राजभाषा के उत्थान में योगदान दिया जाता है।
इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता आरंभ हुई जिसका विषय था (शिक्षा रोजगार का साधन मात्र है), जिसके निर्णायक मण्डल के सदस्य थे पदमश्री डा॰ जितेंन्द्र उधमपुरी, श्री ओम गोस्वामी और श्रीमती सुमन पॉल। प्रतिभागीयों के नाम इस प्रकार हैं:- श्रीमती अंजना बड्याल, श्री मनोज बक्शी, श्रीमती सुनीता भगत, श्रीमती माधवी शर्मा, श्री संजय भान, श्रीमती पम्मी अमबारदर, श्री संजय जुतषी, श्री दुष्यंत दत्ता एवं श्री कंवल कृषण लिद्दू।
आज की प्रतियोगिता के विजेता रहे :- प्रथम पुरस्कार श्रीमती सुनीता भगत, दिव्तीय पुरस्कार श्रीमती माधवी शर्मा, तृतीय पुरस्कार श्रीमती अंजना बड्याल, सान्तवना पुरस्कार प्रथम श्री कंवल कृषण लिद्दू, सान्तवना पुरस्कार दिव्तीय श्री संजय भान
सतीश मल्होत्रा, कार्यक्रम प्रमुख, ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सब प्रतिभागीयों का एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का एवं श्रोताओं का धन्यवाद किया व हिन्दी पखवाड़े की सफलता हेतु बढ़ चढ़ कर योगदन देने हेतु आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मनीषा शर्मा, सहायक निदेशक (प्र) (राजभाषा) ने किया।
द्वारा सहयोग :- श्री. सतीश मल्होत्रा, कार्यक्रम प्रमुख, रेडियो कश्मीर जम्मू,sdrkjammu@gmail.com