आकाशवाणी दरभंगा मे दिनांक 14.09.2016 को हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम अधिशासी अमित कुमार की अध्यक्षता मे हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दी के प्राध्यापक डा अमरकांत कुमार ने कहा कि हिंदी अपने दम पर उठी थी और अपने दम पर आगे बढ़ रही है । उन्होने कहा कि हिंदी अभी विजय यात्रा पर है । डा सतीश कुमार सिंह,हिन्दी के वरिष्ठ प्राध्यापक, ने कहा कि हिंदी के विकास के पथ पर चलने मे आकाशवाणी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है । आकाशवाणी ने अपने दम पर विभिन्न विधाओं के माध्यम से हिन्दी को आगे बढ़ाया । वक्ताओं ने हिंदी का प्रयोग अधिक से अधिक अपने बोलचाल या कार्यों मे करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
हिंदी दिवस समारोह मे कार्यक्रम अधिशासी रणधीर ठाकुर ने हिन्दी का लघु इतिहास प्रस्तुत किया और इसके प्रयोग पर इच्छाशक्ति की बात रखी।कार्यक्रम अधिशासी पुष्पेंद्र सौरभ, मितेश मिश्र के साथ मणिकांत झा , महेंद्र चौधरी , शशिभूषण शशि , हरिश्चंद्र ठाकुर , विपिन कुमार राय , दीपक कुमार झा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन श्याम भास्कर ने किया ।
Contributed By: Randhir rkt,randhir@rediffmail.com